जानिए कुलधरा के बारे में कुछ रोचक तथ्य क्या हैं?

भारत की पारंपरिक जमीन में कई ऐसे राज दफ्न हैं जो कई वर्षों या कहें सदियों बाद आज भी उसी तरह ताजा और अनसुलझे हैं जितने पहले कभी हुआ करते थे। ऐसा ही एक राज दफ्न है राजस्थान के एक छोटे से गांव कुलधरा के भीतर । यह गाँव राजस्थान के जैसलमेर शहर से करीब 25 किमी दूर स्थित हैं । कहते हैं कि इस गांव में पालीवाल ब्राह्मणों का डेरा हुआ करता था लेकिन एक रात में ही यह गाँव श्मशान घाट में तब्दील हो गया। पालीवाल ब्राह्मणों के पूर्वजों का संबंध भगवान श्रीकृष्ण की पत्नी रुक्मिणी से जुड़ा था। कहते हैं कि कुलधरा गांव एक ऐसा गाँव है कि इस गांव में रहने वाले लोग पूरी तरीके से बर्बाद हो जाते हैं।

कुलधारा के बारे मे कुछ रोचक तथ्य –

1. कुलधरा गांव का निर्माण भी काफी वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर हुआ है। यहां पर कभी भी पानी और हरियाली की कमी नहीं होती है। बता दें कि इस गांव में आज भी पानी की कमी नहीं है, धरती के नीचे काफी पानी है।

2. कुलधरा में कुल 970 मकान हैंऔर कई मकान बहुत आलीशान और बड़े हैं जो की इस गाँव के लोगों की संपनता का वर्णन करते हैं ।

3. कुलधरा मैं एक बावड़ी भी हैं जिसे की काफी डरावनी जगह माना जाता हैं ज्ञात हो की 200 साल पहले यही बावड़ी कुलधरा के लोगों की प्यास भुजाया करती थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *