जानिए शरीर के अंगों पर छिपकली गिरने के शकुन और अपशकुन

हम सभी के घरों में छिपकलियां पायी जाती है। ये घरेलू छिपकलियां होती हैं और घर के हीं किसी कोने में दुबकी रहती है और रात के समय अपने खाने की तलाश में बाहर आती हैं। छिपकलियों को लेकर हिन्दू धर्म में कई शकुन और अपशकुल बनाए गए हैं। शकुन शास्त्र के अनुसार छिपकली अगर किसी अंग पर गिर जाए तो वो शकुन होता है या अपशकुन, इन सभी के बारे में इस शास्त्र में बताया गया है। आइये जानते हैं शरीर के किस अंग पर छिपकली गिरने से क्या होता है।

छिपकली गिरने के शकुन और अपशकुन:
1) अगर आपके माथे पर छिपकली गिर जाए तो इसका मतलब है कि आपको धन-संपति मिलने वाली है।

2) छिपकली सीधे बालों पर गिरती है तो इसका मतलब आपका जीवन संकट में है और मृत्यु की संभावना प्रबल है।

3) दायें कान पर छिपकली के गिरने का मतलब है आपको आभूषण यानि गहने मिलने की संभावना है वहीं बायें कान पर छिपकली के गिरने से आयु में वृद्धि होती है।

4) अगर छिपकली आपके नाक पर गिरती है तो इसका मतलब जल्दी हीं आपका भाग्योदय होने वाला है।

5) मुंह पर छिपकली के गिरने का मतलब है आपको जल्दी हीं स्वादिष्ट भोजन की प्राप्ति होगी।

6) भौंहों पर छिपकली के गिरने से आर्थिक नुकसान होता है।

7) अगर छिपकली बायीं आंख पर गिरे तो समझ लीजिए जल्दी हीं कोई बड़ा नुकसान होने वाला है जबकि दायीं आंख पर गिरने से किसी मित्र से मिलने की संभावना बनती है।

8) दायें गाल पर छिपकली के गिरने से उम्र बढती है जबकि बायें गाल पर गिरने से किसी पुराने मित्र से मुलाकात होती है।

इसे भी पढें: धन की कमी दूर करने के लिए करें ये आसान उपाए
9) गर्दन पर छिपकली का गिरना सौभाग्य तथा यश लाता है।

10) मूंछ पर छिपकली के गिरने से सम्मान की प्राप्ति होती है जबकि दाढी पर गिरने से किसी बड़े और भयावह संकट का सामना करना पड़ सकता है।

11) कंठ पर छिपकली का गिरना आपके शत्रुओं के नाश का संकेत होता है।

12) अगर आपके दायें कंधे पर छिपकली गिरती है तो इसका मतलब आपको किसी वाद-विवाद या युद्ध में विजय मिलेगी जबकि बायें कंधे पर छिपकली गिरने से नए शत्रु बनते हैं।

13) दायें हाथ पर छिपकली गिरने से धन लाभ तथा बायें हाथ पर गिरने से धनहानि होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *