जानिए संसार का त्याग करने से क्या मिलेगा?

यह शरीर अपना नही , छूट जाता है ना छोड़ना चाहो तब भी

राम गयो रावण गयो ज़ाको बहु परिवार

श्री राम को विष्णु भगवान मानते वो भी संसार को छोड़ गये , बूढ़े लोगों से पूछो कितने दुखी वो सब कुछ होते हुये ।

संसार में रहते घर का त्याग कर साधु सन्यासी खुद को ज़्यादा सुखी महसूस करते जबकि सुख दुःख मन की अवस्था हैं । जंगलो में सुखके पेड़ तो लगे नही ,

परमात्मा सबसे बड़ा गृहस्थी है अनगिनत ब्रह्माण्ड में जीवन बनाया परमात्मा ने ,इसलिये जहाँ जाओगे संसार मिलेगा . स्वर्ग नर्क सब जगह पृथ्वीलोक जैसी दुनिया हैं। प्रकृति का फ़र्क़ ज़रूर अलग अलग हर लोक में हैं। इसलिये खुद को हर हाल में खुश व सुखी रहना सीखों . अच्छे कर्म करते रहे ता जो आगे अच्छा संसार मिले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *