जानिए सिम कैसे काम करता है?

सिम कार्ड एक छोटासा इलेक्ट्रॉनिक चिप होता है . और इसे मोबाइल फोन में डालने के बाद यह मोबाइल के सिस्टम के साथ कनेक्ट हो जाता है . और यह मोबाइल से अपने कम्पनी द्वारा स्थापित नजदीक के कोई GSM नेटवर्क को सर्च करता है . अगर सर्च में उसे कोई GSM नेटवर्क मिल जाता है तो वे उससे कनेक्ट हो जाता है !

यह GSM नेटवर्क मोबाइल के ट्रांसलेटर से सिग्नल भेज कर कनेक्ट होता है . और कनेक्ट होने के बाद आप इसकी मदत से किसी को भी कॉल कर सकते है . और कॉल रिसीव भी कर सकते है . जब भी हम अपने मोबाइल नंबर से कोई अन्य नंबर डायल करते है तो वे अपने कम्पनी द्वारा स्थापित नजदीक के किसी GSM नेटवर्क से फोन की पहचान करता है !

और जो नंबर आपने डायल किया है उसके इन्फॉर्मेशन सैटलाइट की मदत से सर्च कर उसको कनेक्ट करने में मदत करता है . तो इस तरह से आप किसी भी व्यक्ति को कॉल कर उससे बात कर पाते है . इसके आलावा आप सिमकार्ड की मदत से मेसेज भी कर सकते है , अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट चला सकते है और भी बहुत से काम आप सिमकार्ड की मदत से कर सकते है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *