जानिए IPS LCD डिस्प्ले और AMOLED डिस्प्ले में क्या अंतर है ?

IPS LCD डिस्प्ले और AMOLED डिस्प्ले में अंतर जानने से पहले आपको थोड़ा LCD और OLED डिस्प्ले के बारे में जानना होगा क्योकि IPS LCD और AMOLED इन दोनों के ही एक प्रकार है।

LCD- लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले कई अलग अलग लेयर से मिलकर बना होता है।

1- बैक लाइट 2- पोलोराइज़र 3- इलेक्ट्रोड 4- क्रिस्टल मटेरियल 5- ग्लॉस

पोलोराइज़र शीट के साथ लगे ट्रांसपेरेंट इलेक्ट्रोड शीट में जबतक कोई वोल्टेज अप्लाई नहीं किया जाता तबतक क्रिस्टल के मॉलिक्यूल ग्लास शीट के समान्तर रहते है और जैसे ही वोल्टेज अप्लाई किया जाता है ये क्रिस्टल मॉलिक्यूल पोलोराइज़र शीट के परपेंडिकुलर हो जाते है। ये मॉलिक्यूल ही ये निर्धारित करते है कि कितनी लाइट Subpixels तक पहुंचेगी। चूकि Liquid Crystal खुद किसी भी तरह लाइट को उत्सर्जित नहीं करते है इसलिए Liquid Crystal की Array को प्रकाशित करने के लिए Backlight का यूज़ किया जाता है जो हमेशा ऑन रहती है।

OLED- आर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड यानि एक ऐसा ऑर्गनिक मटेरियल जिसमे करंट प्रवाहित करने पर खुद की लाइट उत्सर्जित करता हो। ये आर्गेनिक मटेरियल कार्बन और हाइड्रोजन से मिलकर बना होता है। LCD की तरह OLED डिस्प्ले में किसी तरह की बैक लाइट का यूज़ नहीं किया जाता है।

OLED डिस्प्ले में क्रिस्टल की जगह पर आर्गेनिक पदार्थ होता है और इसमें किसी तरह के पोलोराइज़र की जरुरत नहीं होती।

IPS Display – यह एक Advance Display Technology है, इसमें कन्वेंशनल LCD में आने वाली Viewing Angle की समस्या को कुछ हद तक सॉल्व कर दिया। In Place Switching से मतलब है की क्रिस्टल मॉलिक्यूल को Display पैनल के पैरेलल Align करना। TFT IPS Display आपको ज्यादा Wider Viewing Angle Provide करती है। और ये Battery को भी कम इस्तेमाल करती है। लेकिन ये दूसरे TFT LCD से थोड़ी मंहगी होती है और ये आपको आज के समय मे Normal Mobile Phones में भी देखने को मिल जाती है।

AMOLED एक अलग प्रकार की OLED Display होती है जो कि हमे ज्यादातर Midrage और Flagship Phones में ही देखने को मिलता है। AMOLED Display में इलेक्ट्रोड्स को चार्ज करने के लिए TFT Array का यूज़ किया जाता है। जिससे हर Pixel की अपनी खुद की एक लाइट होती है इससे ये कण्ट्रोल करना भी आसान हो जाता है की किस Pixel को कब ऑन करना है और कब ऑफ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *