जैकी श्रॉफ मुंबई का एक लोकल गुंडा कैसे बना बॉलीवुड का जग्गू दादा

80 और 90 के दशक में कई बॉलीवुड सुपरस्टार हुए लेकिन कुछ स्टार ऐसे थे जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में खूब राज किया। ऐसा ही एक एक्टर जिसका बचपन मुंबई की बस्तियों में गुजरा था, जो बचपन में अपने घर को चलाने के लिए मूंगफली बेचा करता था।

जो फिल्मों के टिकट को ब्लैक में बेचते बेचते एक दिन खुद बड़ा सुपरस्टार बन गया दोस्तों हम बात कर रहें है जैकी श्रॉफ की। दोस्तों जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड में तकरीबन 40 साल काम किया जिसमें इन्होंने कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से उस फिल्म सुपरहिट करवाया हैं।

जैकी श्रॉफ एक ऐसे अभिनेता है जिनके साथ विवादों का नाता बहुत कम रहा है। जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड में अबतक 220 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं जिनमें से अधिकतर फ़िल्मे बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा है। हाल ही में जैकी श्रॉफ साउथ सुपर स्टार प्रभास के साथ फिल्म साहों में नज़र आए थे।

जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फ़रवरी 1957 में मुंबई में हुआ था उनके पिता काकू भाई श्रॉफ गुजरात के एक बिजनेसमैन थे। और उनकी मां रीटा श्रॉफ एक टर्किश थी उनके पिता का बिज़नेस में काफी नुकसान हुआ और वह पूरी तरह से डूब गए उसके बाद उनके पिता ने जैकी को घर से निकाल दिया। उसके बाद वह मुंबई चले आए और यहां काफी संघर्ष किया जैकी श्रॉफ का असली नाम जय किशन काकू भाई था।

मुंबई आने के बाद वह एक चोल में रहते थे और एक ट्रैवल एजेंसी में काम किया करते थे एक दिन व्यक्ति ने उन्हें देखकर कहा आप तो एक हीरो की तरह दिखते हो। आपको फिल्मों में काम करना चाहिए यह बात सुनकर जैकी श्रॉफ ने एक्टर बनने का फैसला लिया उसके बाद उन्होंने बहुत संघर्ष किया उसके बाद उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *