जो बाजारों में सफेद रंग के अंडे मिलते है क्या वो वास्तव में मुर्गियों देती है या फिर केमिकल से बनाए जाते है? जानिए

फार्म में पाली जाने वाली मुर्गियां layer bird कहलाती हैं। ये सफेद व भूरे अंडे देती हैं। लेकिन अधिकतर सफेद अंडे वाली मुर्गियां ही पाली जाती हैं।

इनका जीवन काल 1.5 से 2 साल तक होता है। Layer birds 20 हफ्ते के बाद अंडे उत्पादन के लिए तैयार होती हैं।

फार्म में मुर्गियां जमीन पर व केज में पाली जाती हैं, और उनको संतुलित आहार दिया जाता है।

ये चिक्स केज में पाले जा रहे हैं। केज में होने के कारण इनका पालन पोषण आसानी से हो जाता है.

ये जमीन पर पाले जा रहे हैं।?

बड़े होने पर इस तरह के केज वाले फार्म में बर्डस को शिफ्ट किया जाएगा।?

इस चित्र में मुर्गियां व अंडे दिख रहे हैं।? तो बेफिक्र हो जाएं बाज़ार में मिलने वाले सफेद अंडे मुर्गियो द्वारा दिए जाते हैं। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नकली अंडे बाज़ार में नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *