ज्वालामुखी के सबसे करीब रहने वाली मकड़ी क्या आपने कभी देखी

यह ज्वालामुखी के सबसे करीब रहने वाली एक मकड़ी है इसका नाम हेप्पी फ़ेस स्पाइडर है इसलिए रखा गया क्योंकि इसकी पीठ के ऊपर हंसता हुआ लाल रंग का चेहरा बना हुआ है यह वैसे ज्यादातर वर्षा वनों में भी पाई जाती है जहां पर ज्वालामुखी मौजूद हो।

यह मकड़ी इतनी गर्मी में भी रह सकती है जिस गर्मी में हमारा शरीर जलने के करीब आ जाए पर अगर शायद कभी ज्वालामुखी फट जाए तो शायद इन मकड़ियों का खात्मा ही हो जाएं।

पर यह सब आम बात है इससे भी हैरानी की यह बात है की इन मकड़ियां के अंडे में इतना ज़हर होता है की अगर कोई जीव जंतु या जानवर उसे खाले तो उसकी कुछ ही देर में मौत हो जाएं।

दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने इन अंडों के बारे में यह तक बताया है की अगर एक बड़े टब में पानी भर कर इन अंडों को उसमें डालकर पूरी एक महफ़िल को पिला दिया जाएं तो वह सब मरने की कगार पर आ पहुंचेंगे।

क्या आपको पता है हमारी इस दुनिया में मकड़ियों की विभिन्न प्रजातियां हैं जिनमें से यह मकड़ी सबसे ख़तरनाक स्तर पर मानी जाती है और सबसे खास बात यह की इसके पीछे बने लाल रंग के चेहरे की वजह से इस पर कोई जीव जंतु हमला करने की नहीं सोचता है।

माना जाता है कि जब हमारी इस धरती पर जब डायनासोर रहते थे तो कुछ मकड़ियां इंसानों के बराबर थी जो अगर हमारे इस जमाने में होती तो किसी भी इंसान को नहीं छोड़ती लेकिन जब इस धरती पर एक बड़े पत्थर के गिरने कि वजह से एक भयानक भुकंप आया तो डायनासोर के साथ साथ उनका भी खात्मा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *