टीम इंडिया का इकलौता बल्लेबाज जिसने दो विश्व कप फाइनल में खेली सबसे बड़ी पारी, भारत को बनाया चैंपियन

पूर्व क्रिकेटर धमाकेदार खिलाड़ी गौतम गंभीर लाजवाब बल्लेबाज थे जिसने भारत के लिए दो विश्व कप फाइनल में शानदार अर्धशतक जमाया। साल 2007 और 2011 में टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाने में गंभीर की बल्लेबाजी सबसे अहम रही थी। आज इस धुरंधर खिलाड़ी और बेहतरीन इंसान का 39वां जन्मदिन है।14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में जन्में पूर्व भारतीय ओपनर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर आज अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारत की तरफ से दो विश्व कप जीतने वाले खास खिलाड़ियों में गंभीर भी नाम आता है। भारत की तरफ से 147वनडे, 58 टेस्ट और 37टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले गंभीर ने टी20 और वनडे विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।

2007 में टी20 विश्व फाइनल में अर्धशतक

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 2007 टी20 फाइनल में गौतम गंभीर ने 75 रन की बेमिसाल पारी खेली थी। इसी पारी के दम पर टीम इंडिया 157 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो पाया था। भारत ने पाकिस्तान को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में हराकर पहली बार टी20 विश्व कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।

2011 विश्व कप में खेली सबसे बड़ी पारी

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 2011 वनडे विश्व कप में भी गंभीर भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे थे। महज 3 रन से शतक बनाने से चूके गंभीर ने 122 गेंद का सामना करते हुए 9 चौके की मदद से 97 रन की मैच जिताउ पारी खेली थी।  

गौतम गंभीर का इंटरनेशनल करियर 

बाएं हाथ के इस ओपनर ने 147 टेस्ट में 11 शतकीय पारी की मदद से 5238 रन बनाए। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 206 रन की पारी सबसे बड़ी रही। वहीं 58 वनडे खेलने वाले गंभीर के नाम इस फॉर्मेट में 4154 रन है। वनडे में इस बल्लेबाज ने 9 शतक और 22 अर्धशतक बनाए हैं। 37 टी20 मुकाबले खेलकर गंभीर ने कुल 932 रन बनाए जिसमें 2007 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *