टैलेंट की वजह से आम से खास बने ये 5 लोग, नंबर 1 बन गया रातों रात करोड़पति

छोटू दादा – ययूट्यूब वीडियोज में अपनी दमदार एक्टिंग और कॉमडी टैलेंट की वजह से खास बने छोटू दादा की वीडियोज में मिलियन व्यूज आराम से आ जाते हैं. आपको बता दे कि उनकी एक वीडियो “छोटू के गोलगपे” पर करीब 565 मिलियन बार देखा गया है जो आज तक किसी भी कॉमडी वीडियो को यूट्यूब पर इतने ज्यादा व्यूज नहीं मिले है.

संजीव श्रीवास्तव – पिछले साल इंटरनेट सेन्सेशन रहे संजीव श्रीवास्तव अपने डान्सिंग टैलेंट की वजह से एक खास और सोशल मीडिया स्टार बने. दरअसल एक शादी के दौरान संजीव श्रीवास्त स्टेज पर गोविंदा के गाने पर डांस कर रहे थे और किसी ने उनका डांस का वीडियो रिकॉर्ड कर के सोशल मीडिया पर डाल दिया और वो वीडियो देखते ही देखते आग की तरह फैल गई. इसके बाद संजीव श्रीवास्तव स्टार बन गए और उन्हें आज डांसिंग अंकल के नाम से जाना जाता है

भुवन बाम – आज यूट्यूब पर कई सफल एंटरटेनर क्रिएटर हैं लेकिन भुवन बाम अपने एक्टिंग टैलेंट और अकेले के दम पर एक खास स्टार बने हैं. इतना ही नहीं वो इंडिया के पहले ऐसे यूट्यूब क्रीएटर है जिसने 10 मिलियन सब्सक्राइबर सबसे पहले क्रॉस किये हैं.

रानू मंडल – गायकी टैलेंट से इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरने वाली रानू मंडल कोई प्रोफशनल सिंगर नहीं बल्कि रेलवे स्टेशन पर गाने गाकर गुज़ारा करने वाली एक आम महिला है लेकिन उनका टैलेंट आज सोशल मीडिया के जरिये दुनिया के सामने आया और वो अब एक खास सेलेब्रिटी बन कर उभरी हैं.

सुशील कुमार – सुशील कुमार टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में अपनी सिक्षा के टैलेंट से आए थे. बता दे कि सुशील कुमार एक गरीब घर से आए थे और वो इस शो के जरिये रातों रात करोड़पति बने. आपको बता दे कि सुशील कुमार बाकि कंटेस्टेंट से इसलिए भी अलग है क्यूंकि वे KBC के पहले 5 करोड़ जीतने वाले कंटेस्टेंट थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *