डेरी मिल्क के बारे में कुछ रोचक तथ्य क्या हैं?

डेरी मिल्क भारत मे बिकने वाली एक बहुत ही प्रसिद्ध चॉकलेट हैं । डेरी मिल्क चॉकलेट कैडबरी नामक कंपनी के एक सुबसिडेरी है । आईए हम कैडबरी डेरी मिल्क चॉकलेट के बारे मे कुछ रोचक तथ्य जानते हैं –

1. कैडबरी की मिल्क चॉकलेट सबसे पहले 1897 मे आई थी जबकि इसी की डेरी मिल्क ब्रांड से चॉकलेट सबसे पहले 1905 मे लॉन्च की गई ।

2. क्या आप जानते हैं दुनिया मे प्रतिवर्ष 350 मिलियन डेरी मिल्क चॉकलेट बेची जाती हैं । जो की देखा जाए तो प्रतिदिन लगभग 1 मिलियन चॉकलेट बेचे जाने के बराबर हैं ।

3. एक समय केवल कैडबरी कंपनी ही डेरी मिल्क के पैकेट पे आने वाला बेंगनी रंग उपयोग कर सकती थी ।

4. दूसरे विश्व युद्ध के दोरान डेरी मिल्क को बाजार से हटाना पद गया था क्युकी सरकारों ने ताजा दूध से बनी हुई वस्तुओ पर प्रतिबंध लगा दिया था ।

5. क्या आप जानते हैं की डेरी मिल्क भारत मे चॉकलेट इंडस्ट्री के लगभग 70% भाग पर हिस्सा रखती हैं और इसकी लोकप्रियता को देख कर ऐसा लगता नहीं ह की निकट भविष्य मे भी चॉकलेट इंडस्ट्री पर इसकी पकड़ कम होने वाली हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *