“डेस्कटॉप आइकॉन” का आकार कैसे बदलें? जानिए

Common Desktop Icons को Add और Remove करना

Windows PC में Personal Folder (User Account), Computer, Networks, Recycle Bin तथा Control Panel को Common Desktop Icon माना गया हैं. शुरुआत में बस Recycle Bin ही Desktop पर होता हैं. बाकि Users द्वारा Add करने पडते हैं. जिसका तरीका नीचे बताया जा रहा हैं.

Step: 1 सबसे पहले Desktop पर खाली जगह पर Right-Click कीजिए.

Step: 2 अब उपलब्ध विकल्पों में से नीचे दिख रहे Personalize पर क्लिक कीजिए.

Step: 3 इसके बाद बांए कोने में ऊपर दिख रहे Change desktop icons पर क्लिक कीजिए.

Step: 4 अब आपके सामने Desktop Icons Settings का Dialog Box Open होगा.

Step: 5 यहाँ से आप जिस Icon को Add करना चाहते हैं उसे Check कीजिए.

Step: 6 और जिस Item को आप हटाना यानि Remove करना चाहते हैं उसके सामने Uncheck कर दीजिए.

Desktop Icons को Hide Unhide करना

Users जिस Icon को Desktop पर नही चाहते हैं या फिर ज्यादा Icons हो जाते हैं तो Delete कर देते हैं. लेकिन, इसका दूसरा तरीका भी हैं. हम Desktop Icons को Hide कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए

Step: 1 सबसे पहले Desktop पर खाली जगह पर Right-Click कीजिए.

Step: 2 अब उपलब्ध विकल्पो में से पहले View फिर Show Desktop Icon पर क्लिक कीजिए.

Step: 3 ऐसा करते ही सभी Icon Hide हो जाऐगे.

Step: 4 Icons को Unhide करने के लिए इस प्रक्रिया को दोहराईये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *