तुलसी के पौधे जल्दी ख़राब क्यों हो जाते हैं?,जानिए कारण

# तुलसी का पौधा जिसे मिट्टी नमी पसन्द होती हैं किंतु पानी की स्टोरेज पसन्द नही होती। जब तुलसी के पौधे में पानी रुकता हैं तब उसकी जड़े गलने लगती हैं म यही वजह हैं कि तुलसी की पौधे खराब हो जाती हैं।

#दूसरी वजह हैं कम पानी देना। तुलसी को नमी पसंद हैं इसलिए बरसात को छोड़ बाकी मौसम में 2 समय पानी दे।

# तीसरी वजह हैं पौधे को पोषण नही मिलना। हम तुलसी में सिर्फ पानी से उसकी तनों को भोजन नही दे सकते पर्याप्त भोजन के लिए खाद देना होगा। गोबर की चूरे, नीम खली, सरसो खली, वर्मीकम्पोस्ट, विटामिन स्प्रे।

# चौथी वजह हैं कीट पतंगे इनसे बचाने उपाय करें। जैसे मैं तुलसी के पौधे में हर 15 दिनों में वर्मीकम्पोस्ट, नीम स्प्रे ऑयल, मिट्टी में गुड़ाई करता हूं।

तुलसी के पौधे को आप 60% मिट्टी, 30% रेत और 10% वर्मीकम्पोस्ट के मिक्स के साथ मिट्टी तैयार करे। 12 इंच का गमला ले। गमले की छेद में मिट्टी के दिये उल्टा करके रखे फिर गमले को आधा मिट्टी भरे। पौधा लगाए। गमले के ऊपर से 1 इंच छोड़कर मिट्टी भर दे। तुरन्त पानी दे और चेक करें होल ड्रेनेज याने गमले के नीचे की तरफ से पानी वेल ड्रेनेज जो रहा हैं य नही। इस विधि से पानी बाहर होगा और मिट्टी में नमी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *