दांतों का पीलापन दूर करने के घरेलू नुस्खे

स्वस्थ और मोतियों से चमकदार दांत आपकी मुस्कान और खूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं. साथ ही दांतों का पीलापन कई बार हमारे लिए शर्मिंदगी की वजह बन जाता है. लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो मोतियों से चमकीले दांत पाना ज्यादा मुश्किल नहीं है. कुछ आसान घरेलू उपायों से आप आसानी से स्वस्थ और चमकीले दांत पा सकते हैं.

आइये जानते हैं दांतों का पीलापन दूर करके स्वस्थ और चमकीले दांत पाने के आसान घरेलू उपाय:

संतरे के छिलके और तुलसी के पत्तों को धूप में सुखाकर इसका चूर्ण बना लें. ब्रश करते समय पेस्ट में ये चूर्ण मिलाकर ब्रश करने से दांत चमक उठेंगे.

नमक में 2-3 बूंद सरसों का तेल मिलाकर पेस्ट करने से दांतों का पीलापन दूर हो जाता है.

हरण के चूर्ण से पेस्ट करने से दांत साफ और मजबूत होते हैं.

तेजपत्ता के सूखे पत्तों का चूर्ण बनाकर हफ्ते में 2 से 3 दिन इस चूर्ण से पेस्ट करने से दांतों का पीलापन दूर होकर दांत चमकदार बनते हैं.

2 या 3 सुपारियों को भूनकर उनका चूर्ण बना लें. अब इस चूर्ण में कुछ बूंदे नीबू का रस और चुटकीभर काला नमक मिलाकर रख लें. रोज दिन में दो बार इससे दांतों की सफाई करने से कुछ ही हफ़्तों में दांत चमक उठेंगे.

बेकिंग सोडा को थोड़ी मात्रा में लेकर इससे दांतों की सफाई करने से दांतों का पीलापन दूर होता है.

सेब के गुणों से तो कोई अन्जान नहीं होगा. कहते हैं कि प्रतिदिन एक सेब खाने वाले डॉक्टर से दूर रहते हैं. और साथ ही हर दिन सेब खाने से आपके दांतों का स्क्रब भी होता है, जिससे दांतों का पीलापन कम होता है.

नींबू या उसके छिलके को दांतों में मलने से भी दांत चमकदार होते हैं.

इन आसान उपायों को अपनाकर आप भी अपने दांतों का पीलापन दूर कर मोतियों सी चमकदार मुस्कान पा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *