दिल्ली में कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते और बढ़ाया ​लॉकडाउन

दिल्ली में कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अप्रैल में ही लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी। जिसे पहले हफ्ते भर के लिए लगाया गया था। लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ाया जाता रहा। गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लेते हुए जारी लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। ऐसे में अब 31 मई तक दिल्ली में लॉकडाउन लागू रहेगा। वहीं केजरीवाल का कहना है कि, अगर दिल्ली में कोरोना के मामलों के घटने का सिलसिला अगले एक हफ़्ते इसी तरह जारी रहा तो 31 मई से हम अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि, आज कोरोना की ये वेव कमजोर होती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में संक्रमण दर 2.5% के भी नीचे चली गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,600 केस आए हैं।

बता दें कि इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया था। यूपी में इस दौरान भी पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रही और आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रही। वहीं इन्ही पाबंदियों को अब 31 मई तक के लिए लागू किया गया है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म किया जाएगा।

वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि, पिछले एक दिन में पूरे देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 40 हजार 842 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस संख्या के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,65,30,132 हो गई है। इसके अलावा इस महामारी की वजह से पिछले 24 घंटे में 3 हजार 741 नई मौतें हुई हैं। जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 2,99,266 हो गई है। वहीं 3,55,102 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,34,25,467 दर्ज की गई है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले देश में कुल 28,05,399 है। इन आंकड़ों से साफ है कि, देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *