दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर जहां घी या तेल से नही बल्कि पानी से जलता है दीपक

अक्सर आपने देखा होगा कि दीपक जलाने के घी या तेल का प्रयोग किया जाता है । पर दुनिया का एकमात्र यह एक ऐसा मंदिर है जहां घी या तेल से नही बल्कि पानी से जलाया जाता दीपक । है ना बात हैरान करने वाली, यह मंदिर गडिया घाट वाली माता जी के नाम से जाना जाता है ।

नलखेडा से 15 किलोमीटर दूर कालीसिंध नदी के पास गडिया गांव मे यह मंदिर स्थित है । यहां पर दूर दूर से भक्त माता का दर्शन करने के लिए आते हैं । इस दिए मे पानी डालने पर वह तरल और चिपचिपा हो जाता है जिससे दीपक निरंतर जला करता है ।

जिसे देखकर श्रद्धालुओं की श्रद्धा और भी बढ जाती है । मंदिर मे पूजा अर्चना करने वाले पुजारी सिद्दूसिंह के अनुसार पहले माता के दरबार मे तेल का दीपक जला करता था। पर अब पिछले 5″वर्षों से पानी से दिया जलाया जा रहा है ।

पुजारी ने बताया कि एक दिन स्वपन मे मातारानी ने दर्शन देकर कहा कि मेरा दीपक अब पानी से जलाया करो । देवी मां के आदेशानुसार जब पुजारी ने पानी से दीपक जलाया तो वह जल उठा । बस तभी से माता की चमत्कारी शक्ति के कारण पानी से ही दीपक जलाया जाने लगा । दीपक जलाने के लिए पानी पास की कालीसिंध नदी से लाया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *