दुनिया में मुफ्त में मिलने वाली चीज क्या है जो बेशकीमती है?

दुनिया में जितनी भी बेशकीमती चीजें हैं वे सभी मुफ्त ही है हालाकी प्रकृति ने तो हम को सभी चीजें फ्री ही दी है। सोने से लेकर चांदी तक लोहे से लेकर तांबे तक, तेल प्रकृति ने सब कुछ फ्री ही तो दिया है,

बस उन सब चीजों पर कुछ विशेष लोगों ने अपना अधिकार जमा लिया और आज उन्हें बेच रहे हैं। फिर भी कुछ चीजें अभी भी बची है जो शायद इन सबसे कीमती है और अभी भी फ्री है अब तक इन पर किसी ने अपना अधिकार नहीं जमाया है लेकिन आने वाले समय में लगता है कि इन चीजों पर भी लोग अपना अधिकार जमा लेंगे और इन्हें भी बेचने लग जाएंगे.

1. पहले नंबर पर जो आता है उसका नाम है हवा, अगर आपके सामने एक तरफ सोना चांदी और दूसरी तरफ सांस लेने के लिए हवा रख दी जाए और आपको कह दिया जाए कि आप दोनों में से सिर्फ एक को चुन सकते हो और जैसे अभी हवा मौजूद है ऐसे हवा मौजूद ना हो मतलब आप केवल दोनों में से एक को चुन कर ही इस्तेमाल कर सकते हो तो निश्चित ही आप हवा को चुनोगे

2. अगर मैं दूसरे नंबर की बात करूं तो दूसरे नंबर पर आता है पानी,पानी को दूसरे नंबर पर इसलिए रखा क्योंकि पानी के बिना हम कम से कम 1 दिन तो जिंदा रह ही सकते है लेकिन हवा के बिना तो शायद 5 मिनट भी नहीं जैसे कि मैंने बताया लोग प्राकृतिक चीजों पर अपना अधिकार जमाते जा रहे हैं तो पानी पर तो कुछ लोगों ने अधिकार जमाना शुरू भी कर दिया है पानी बिकने लगा है मेरा अनुमान कहता है कि आने वाले समय में पानी ही सबसे महंगा वस्तु होगा जैसा कि कुछ देशों में अभी भी है.

अभी हमारे पास पानी अधिक मात्रा में मौजूद है लेकिन उसमें से पीने लायक पानी बहुत कम है और अभी भी हम पानी को बर्बाद करने में लगे पड़े हैं तो 1 दिन ऐसा आएगा जब पीने लायक पानी खत्म हो जाएगा और यही से कुछ प्राइवेट कंपनियों का व्यापार बहुत बड़ा हो जाएगा मैं बिना पीने लायक पानी को पीने लायक पानी बनाकर बेचेंगे और मूल्य भी अपनी मनमर्जी अनुसार वसूल लेंगे क्योंकि तेल से भी ज्यादा महत्वपूर्ण तो पानी है

3.अगर मैं तीसरे नंबर की बात करूं तो तीसरे नंबर पर आता है सूर्य की ऊर्जा या सूर्य की धूप यह भी हम सभी लोगों को फ्री में मिलती है और जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है इसके आगे सभी सोना चांदी दुनिया की सारी दौलत बेकार है हालांकि इसे दूसरे नंबर पर रखना चाहिए बस तीसरे नंबर पर इसलिए रख दिया क्योंकि यह मेरे बाद में ध्यान आया.

4. अगर मै चौथे नंबर की बात करूं तो चौथे नंबर पर आते हैं विश्व के बड़े-बड़े वन जैसे सुंदरवन अमेजॉन आदि यह सभी अप्रत्यक्ष रूप से मानव जाति के लिए वरदान है और अनेकों प्रजातियों को अपने अंदर समाए हुए हैं.

5. पांचवें नंबर पर आता है हमारी नदियां जैसे गंगा यमुना प्रकृति ने यह भी हमें फ्री ही मैं दी है और अभी भी फ्री ही है बस हमने अपने आधुनिकता के चलते इन्हें नष्ट कर दिया है या नष्ट होने के कगार पर ला दिया है आज अगर किसी एक बड़ी नदी को बिल्कुल हटा दिया जाए तो उसके अगल बगल में करोड़ों एकड़ जमीन बंजर हो जाएगी

6. छठे नंबर पर आता है कि हिमालय जो भारत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है यह भारत में वर्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

7. सातवें नंबर की अगर मैं बात करूं तो इस पर आता है हमारी ठोस जमीन अगर हमारी जमीन ठोस नहीं होती तो इस पर चलना नामुमकिन हो जाता जिसकी वजह से इस पर चलना नामुमकिन हो जाता और हमारी मानव सभ्यता ऐसी नहीं होती जैसी अभी है या कभी होती ही नहीं तो कठोर जमीन होना यह भी किसी वरदान से कम नहीं है

8. समय-समय पर वर्षा का होना किसानों के लिए तो वर्षा एक महत्वपूर्ण घटक है जो फसल के लिए किसी भी दवा से कहीं ज्यादा काम करता है हां यह भी सूर्य की ऊर्जा का ही एक परिणाम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *