देखिये दुनिया की सबसे महंगी लिपस्टिक , जिसकी कीमत 4600000 रुपये

आपको  दुनिया की सबसे महंगी लिपस्टिक के बारे में बताऊँगा और विदेशी कॉस्मेटिक कंपनी की धोखाधड़ी के बारे में भी बताऊँगा। 

 credit: third party image referenceकॉस्मेटिक का व्यापार  उन गिने चुने व्यापारों मे से है जिसमे दुनिया के लगभग सभी सफल बिजनेसमैन का हाथ होता ही है। आखिर बात महीलाओ के  सुंदरता की जो है।। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के व्यापार की शुुरूआत फ्रांस के  पेरिस से हुई है और पेरिस ने इसके प्रचार     प्रसार में कोई कमी नहीं   छोडी । जीतने   भी सफल कॉस्मेटक ब्रांड हैं वो सारे फ्रांस के पेरिस से ही होते हैं। जहाँ तक मुझे पता है

मिस वर्ल्ड , मिस  यूनिवर्स जैसे    कॉम्पिटिशन मे भी  महंगे  महंगे कॉस्मेटिक ब्राड की एक रणनीति होती है । मिस वर्ल्ड  , मिस  यूनिवर्स वालेे    कॉम्पिटिशन मे वो ऊसी देेेश की   उमीदवार को  जिताते   है जिस देश में नए कॉस्मेटिक   प्रोडक्ट को लौंच करना होता है ताकि जीती हुई उमीदवार उस देेेेेश के महिलाओं की  आदर्श बन जाये और मिस   वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स   जैसा सुंदर दिखने के लिये वही  कॉस्मेटिक का यूज़   करने लगे। 

माफ  कीजियेगा ये विदेेशी  लोगोंं की  कुुुछ जालसाजी थी जो मैंने आपको   बताना उचित समझा।।
 बात करे सबसे महंगे लिपस्टिक की तो विश्व की सबसेे महंगी लिपस्टिक  ( गूवेरलैंंन किस-किस ) guerlain kiss kiss गोल्ड और डायमंड लिपस्टिक है जिसकी कीमत लगभग 62000  डॉलर यानी करीब  46 लाख रुपये  है  इस लिपस्टिक की  खास बात  यह है  कि इस  लिपस्टिक  को बनाने में  110 ग्राम सोना  और 199 हीरो यानी डायमंड्स  का प्रयोग किया गया है । चुकी डायमंड हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होतेे है लेकिन इसको बनाने में खास तरह का ध्यान रखा गया है ताकि यह डायमंड लिपस्टिक लगाने वालों को किसी भी तरह का नुकसान ना पहुंचाय ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *