देश के सबसे बड़ा कंवेंशन सेंटर बनेगा गौतमबुद्ध नगर में, ग्रीन कांसेप्ट पर तैयार होगी सेंटर की बिल्डिंग

नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-94 में हेबीटेट एंड कन्वेंशन सेंटर बनाने जा रहा है। यह गौतमबुद्ध नगर में सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों
को बढ़ावा देंगा। ये कंवेंशन सेंटर देश का सबसे बड़ा कंवेंशन सेंटर होगा। नोएडा विकास प्राधिकरण के अनुसार हैबिटेट सेंटर की
बिल्डिंग ग्रीन कांसेप्ट पर बनाई जाएगी।

इस इमारत से जीरो सीवरेज होगा जबकि अपने लिए बिजली का निर्माण भी ये खुद ही करेगा। प्रदूषण न हो, इसके लिए गैस जनरेटर और सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। मेट्रो से जोड़ने में पूरे दिल्ली-एनसीआर से आने वाले लोग आसानी से यहां आ सकेंगे। इसके निर्माण हेतु नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है और सितंबर महीने के अंत तक काम शुरू होने की उम्मीद है।

अधिकारियों के मुताबिक हेबीटेट सेंटर 1,980 वर्ग मीटर और कन्वेंशन सेंटर 42,766 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा। हेबीटेट सेंटर 31 मंजिल होगा और इसमें 3 बेसमेंट होंगे। इसमें हेबीटेट ब्लॉक में पार्किंग, फूड कोर्ट, आर्ट गैलरी, वर्कशॉप, वेटिंग लॉन, जिम, स्वीमिंग पूल की सुविधा होगी।

कन्वेंशन ब्लॉक में भी पार्किंग के अलावा बैक्वेंट हॉल, ऑडिटोरियम, कान्फ्रेंस हॉल, ओपन लॉन की सुविधा होगी। अधिकारियों के अनुसार प्राधिकरण दो साल के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर लेना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *