दो क्रिकेटरों के बीच प्रसिद्ध लड़ाई कौन सी है? जानिए

अब अगर बात लड़ाई कि आयी है तो भारत पाकिस्तान के दो क्रिकेटरों की लड़ाई तो जग जाहिर है पहले क्रिकेट के मैदान में होती थी और अब ट्विटर पर अक्सर होती रहती है।

इन तस्वीरों को देखकर तो आपको अंदाजा हो ही रहा होगा कैसे होती थी इनकी कहा- सुनी ।

जी हां मै बात कर रहा हूं शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर जो अभी भारत में वर्तमान में सांसद भी है उनकी।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी गेम चेंजर में भारतीय क्रिकेटरों को लेकर कई बातें की है. अपनी ऑटोबायोग्राफी में अफरीदी ने खासकर गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को लेकर तीखी आलोचना की है. अफरीदी ने गंभीर को जहां औसत दर्जे का बड़बोला खिलाड़ी बताया है तो वहीं सहवाग को पाकिस्तान पर सोशल मीडिया के जरिए नकारात्मक टिप्पणियां करने वाला शख्स करार दिया है. अफरीदी ने अपने किताब में लिखा है, सहवाग सोशल मीडिया पाकिस्तान के खिलाफ उल्टी बातें लिखते हैं, क्या यही संस्कार हैं. वहीं, गौतम गंभीर को लेकर अफरीदी ने अपनी किताब में लिखा है कि वह एक घमंडी क्रिकेटर है. अफरीदी के अनुसार गंभीर के पास कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं है फिर वो खुद को डॉन ब्रैडमैन समझता है. इसके अलावा उन्होंने गंभीर के बारे में लिखा है कि वह नखरेबाज है.

बस फिर क्या था भईया गंभीर ने भी जवाब बड़े ही निराले और चिर परिचित अंदाज में दिया??

अफरीदी के किताब को लेकर अब गंभीर ने भी ट्विटर पर जवाब भी लिखा

गंभीर ने लिखा कि, जिसे खुद के उम्र के बारे में पता नहीं तो वो मेरे रिकॉर्ड के बारे में क्या जानेगा. मैं उसे याद दिलाता हूं, साल 2007 टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैंने 54 गेंद पर 75 रन की पारी खेली थी तो वहीं, अफरीदी 1 गेंद पर ही बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे. हमने टी-20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था. और हां, मेरे अंदर एटीट्यूड है उन लोगों के खिलाफ जो धोखेबाज, अवसरवादी और झुठे लोग हैं

तो भईया लड़ाइयां तो मैदान में हमने बहुत देखी है और जो मैदान से शुरू होकर अभी भी चल रही है उसका किस्सा आपके साथ साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *