धोनी की यह 4 बाते आपका जीवन बदल देंगी।

1) रिजल्ट की चिंता न करे।

धोनी ने कई बार यह बात अपने इंटरव्यू के दौरान कही है कि वे रिजल्ट के पीछे नहीं बल्कि प्रोसेस के पीछे ज्यादा ध्यान देते थे।

क्योकि जो रिजल्ट है वो आपको प्रोसेस से मिलता है।

2) वर्तमान मे ही जिए।

जो समय बीत गया, अब वह वापिस तो नहीं आएगा। इसलिए हम वर्तमान मे रह कर आने वाले कल को बेहतर बना सकते है।

भविष्य मे जो कुछ भी होने वाला है वह आपके वर्तमान पर निर्भर है।

आप आज जितना पसीना बहा रहे है, जितनी मेहनत कर रहे है, उसका रिजल्ट आपको आने वाला समय देगा। आपका भविष्य उतना ही अच्छा होगा।

इसलिए पुरानी बातो को भूल कर आने वाले कल मे जुट जाइए।

3) कठीन परिस्थिति मे खुद को शांत रखे।

हमारे जीवन मे उतर – चढाव तो आते ही रहते है। और शायद ऐसी को जिंदगी कहते है। आज हम खुश है, तो कल दुखी। पर इन सब परिस्थिति मे हम कैसे इस बुरे समय को सँभालते है, वह ज्यादा माईने रखता है।

और धोनी इसका जीता जगता उदाहरण है। उन्होंने हमेशा ही कठीन समय पर शांत रह कर न जाने कितने खेल भारत को जिताये है।

4) अपनी पिछली गलतियों से सीखे।

जैसा की मैंने आपको बताया कि हम सब कुछ न कुछ सीखते रहते है। सिखने की कोई उम्र नहीं होती है।

जो गलतियां हमने पहले की थी, उससे हमें सीखना चाहिए और कोशिश करना चाहिए कि यह गलती को हम दोबारा न करे।

इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ते जाएगा और आप नई नई बाते और चीज सीखते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *