नेट बैंकिंग के फायदे और नुकसान क्या है? जानिए

आज हम उस दौर में अपना जीवन जी रहें हैं जहां digital world का एक अपना अलग ही पहचान है। आज हर एक व्यक्ति digital होना चाहता है, और अपने जीवन को नए technology से जोड़ना चाहता है। आजकल हम बहुत सारे चीजों के आदी हो गए हैं जैसे cashless transaction, online shopping, net banking आदि।

जैसे जैसे तकनीक अपना विकास कर रहा है उसका प्रभाव भी हमारे जीवन पर पड़ रहा है। जैसे यदि दूर देश किसी व्यक्ति को हमें पैसे भेजने हैं तो अब हमें मनीअॉर्डर में कुछ दिन रुकने की आवश्यकता नहीं होती बस पलक झपकते ही हम अपने mobile phone से ही पैसे transfer कर सकते हैं।

तकनीक का यह विकास काफी सराहनीय है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब हम अपने बैंक एवं अपने खाते के बारे में सारी जानकारी अपने mobile पर ही देख सकते हैं वो भी घर बैठे। दोस्तों ये भी digital world का ही एक हिस्सा हैं जिसे हम net banking या internet banking भी कहते हैं।

हमारे देश भारत में भारत सरकार ने भी इस cashless transaction को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारे अभियान भी चलाएं हैं जैसे कि Digital India जिसके तहत लोगों को इस digital world के बारे में जागरुक किया है एवं उन्हें रोजगार का अवसर भी दिया है।
जहां net banking ने लोगों को सहुलियत दिया है वहीं इसके बहुत सारे नुकसान भी हैं यदि इसका प्रयोग सावधानी से नहीं किया गया क्योंकि हर एक दिन के साथ cyber crime भी अपने पांव पसार रहा है और लोगों को क्षति पहुँचा रहा है।

Net Banking क्या है?

यदि सरल में net banking को बताया जाए तो यह एक bank द्वारा जारी किया जाने वाला एक साधन है जिसके मदद से आप अपने बैंक से जुड़े सारे चीजों को आप घर या किसी और जगह से बैठे बैठे access कर सकते हैं।

आजकल लगभग सभी banks अपने ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध करवा रही है ताकि उन्हें छोटे छोटे कामों के लिए बैंक में न जाना पड़े और बैंकों को भी सुविधा हो सके। mobile पर net banking दरअसल एक तिजोरी के समान है। net banking को चालू करने के लिए आपको एक username और password भी बैंक द्वारा दिया जाता है। यह काफी secure और risk free होता है। जब आप पहली बार उस username और password से आप अपने mobile में login करते हैं उसी समय आपके mobile number पर एक otp आता है जिसे डालकर आप अपना secret password बना सकते हैं।

इसलिए भी net banking एक अच्छा विकल्प है।

आप net banking कैसे चालू कर सकते हैं?

यदि आप अपना net banking चालू करवाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने बैंक का terms and conditions जरुर मालूम कर ले कि net banking चालू करने के लिए क्या चाहिए। हालांकि ये सभी बैंकों में अलग अलग होता है और वह आपको अपने बैंक खाते में एक न्यूनतम राशि को maintain करने के लिए कहेंगे और आपका net banking चालू कर देंगे और आपका username और password दे देंगे।

Net banking में लेन देन करने के लिए आपको दो तरीके मिलते हैं

1. पहला तरीका है simple net banking transfer जहाँ आप केवल banking hours में ही पैसों का लेन देन कर सकते हैं मतलब जिस जिस दिन और जितने घंटे तक बैंक चालू रहता है आप उसी समय के अंतराल में लेन देन कर सकते हैं।
रविवार यानि non banking day में आप पैसों का लेन देन नहीं कर सकते हैं।

2. और दूसरा तरीका है IMPS यानि Immediate Payment Service जिसके जरिए आप तुरंत ही पैसों का लेन देन कर सकते हैं।
इससे आप बड़ी रकम का भी लेन देन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *