10, 12th pass job in defense ministry, salary more than 25 thousand

नोकरी इंसान को धीरे धीरे खोखला बना देती है…

नोकरी का सच क्या है।

इस जमाने में इंसाान के लिए नोकरी करना जरूरी हो गया है । नोकरी आज कल लोगो की जिंंदगी में इस कदर घर कर गई है कि इसके बिना कोई कुछ सोच भी नही सकता। 
ओर आज इस Corona महामारी की वजह से बहुत सारे लोगो को नोकरी से निकाल दिया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि नोकरी कभी इंसान की लाइफ का कोई भाग नहीं है नोकरी रखने वाले लोग हमेशा ही अपने बारे में ही सोचते है। अभी इस महामारी में काम कम हो जाने की वजह से बहुत से लोगो को नोकरी से निकाला गया है बिना यह सोचे की अब वो कहा जाएंगे एक इसी के भरोसे पे वो बैठे थे यही एक सहारा था फर्भी किसीने कुछ भी नहीं सोचा उन लोगो के बारे में। 

अगर कोई अपना खुदका कोई बिज़नेस शुरू करना चाहे तो कोई किसीको सपोर्ट नहीं करेगा लेकिन नोकरी  के  लिए हर कोई  बोलेगा इधर जााओ उधर जाओ ।
कोई भी इंसान बिज़नेस करने से डरता है क्योंंकि उसमें सपोर्ट करने वाले बहुत  कम लोग है। हालाकि अब बहुत से लोग  बिज़नेस  के बारे में सोचने लगे है ओर ऐसा करने से  रोजगार भी कुछ बढ़ेगा। बहुत लोग  जो कम पड़े लिखे है उनको रोजगार मिल सकता है  वो कुछ नया जान सकते हैैं  कुछ सीख सकते हैं। तो अगर आप कर सकते है तो किसीको रोजगार देने के लायक बनो ओर रोजगार दो।

नोकरी से दो टाइम की रोटी तो मिलेेगी लेेकिन परिवार के साथ बैठ के खाने  का समय नहीं  देगी।आप जिनके लिए महेनत करते है उनके  उनके लिए आपके पास समय नहीं होगा। तो आत्मनिर्भर  बनिये ओर आप
अपने यहां किसीको भी काम पे रखे उनको उनके परिवार के साथ रहने का समय जरुर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *