पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर लगाया गंभीर आरोप

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है. आप को बता दें की शोएब अख्तर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज हैं. वे अब क्रिकेट से संन्यास ले चुकें हैं. आप लोग उन्हें अच्छे से जानतें होंगे.

तो मीडिया में आ रही खबर यह है की शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी की बी सी सी आई पर एक बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है. शोएब अख्तर का कहना है की इस साल होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कारण ही स्थगित किया गया है. टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन संभव था पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड बी सी सी आई ने इसे स्थगित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

उनका कहना है की भारतीय क्रिकेट बोर्ड बी सी सी आई आई पी एल का आयोजन करवाना चाहता था इस कारण से उसे टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित करवाया है.

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल में यह बात कही है. उनका कहना है की एशिया कप का आयोजन भी संभव था. पर इसे भी स्थगित कर दिया गया.

जैसा की आप सबको पता है और मैंने अपने इस चैनल पर भी खबर प्रकाशित की थी की टी-20 वर्ल्ड कप जो इस साल 2020 में होने वाला था उसे अगले साल 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसे अब अगले साल 2021में आयोजित करवाना संभावित है.

टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने से भारतीय क्रिकेट लीग आई पी एल ( इंडियन प्रीमियर लीग ) का आयोजन मुमकिन हो सका है.

वैसे भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिय अच्छी बात यह है की इस साल आई पी एल यानी की इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है. इसे इस साल यानी की 2020 के सितम्बर महीने के आखिरी सप्ताह से लेकर नवम्बर महीने के प्रथम सप्ताह तक आयोजित करवाने की कोशिश की जा रही है.आई पी एल 2020 का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित ककिया जाना है.

आई पी एल के आयोजन से लोगों में ख़ुशी का माहौल है. लोग अपने चहेते क्रिकेट खिलाड़ियों को फिर से खेलते हुए देख सकेंगे.

इसी तरह की रोचक और खेल की खबरों के लिए हमारे चैनल को फॉलो का बटन दबाकर फॉलो करें. इस पोस्ट को लिखे अवस्य करें, इससे हमें मोटिवेशन मिलता है. इस पोस्ट को शेयर करें. यह खबर आपको मीडिया में आ रही खबरों के आधार पर दी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *