पूजा घर में भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां, नकारात्मक ऊर्जा का होता है वास,सुख-शांति में आती है बाधा

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का अधिक महत्व माना गया है. जब भी घर में कोई शुभ कार्य होता है, तो उसके लिए पहले मंदिर में विराजमान भगवान से आशीर्वाद लिया जाता है. यानी कि हर घर में मंदिर की एक खास जगह होती है. जहां से सकारात्मक ऊर्जा का घर में वास होता है. कहते हैं कि हर दिन नियमानुसार पूजा-पाठ करने से घर में सुख और शांति बनी रहती है. पूजा-पाठ वाली जगह पर कई देवी-देवता की तस्वीरें होती हैं. ऐसे में जब भक्त पूरी श्रद्धा के साथ भगवान की पूजा करते हैं तब उन्हें भगवान अपना आशीर्वाद भी देते हैं. लेकिन कई बार हम पूजा-पाठ के समय अनजानें में कुछ ऐसी गलती कर देते हैं जिसका नतीजा हमें नकारात्मक रूप से मिलने लगता है.

इसलिए आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं उसे ध्यान से पढ़िए कहीं जाने-अनजानें में आप भी तो ऐसी गलतियां नहीं दोहराते हैं.

1- कई घरों में देखा जाता है कि लोग अपने सोने वाले कमरे में ही भगवान के मंदिर को बना लेते हैं. जबकि वास्तु शास्त्र की माने तो बेडरूम में कभी पूजा स्थल नहीं बनाना चाहिए. कहा जाता है कि कमरे में पूजा स्थल होने के कारण फैमिली में हमेशा लड़ाई-झगड़े जैसा माहौल बना रहता हैं.

2- इसके साथ ही बात करें दूसरी गलती की तो कई लोग अपने घरों में जरूरत से ज्यादा बड़ी मंदिर का निर्माण करवाते हैं. जबकि वास्तु शास्त्र और धर्म शास्त्रों की माने तो कभी भी घर में ज्यादा बड़ा मंदिर नहीं होना चाहिए. ऐसी मंदिर सिर्फ खुली जगहों पर ही बनवाना चाहिए. इससे भी घर में काफी दिक्कतें बनी रहती हैं.

3- ध्यान रहे वास्तु विज्ञान का कहना है कि यदि घर में मंदिर है और उसमें आपने देवी-देवताओं को स्थापित कर रखा है तो नियमानुसार आप हर रोज पूजा-पाठ करने की कोशिश करें. कहते हैं कि जब आप घर से बाहर जाएं तो ज्यादा दिनों के लिए पूजा वाली जगह पर ताला न लगाएं. इसलिए कुछ ऐसा उपाय करें कि आपके बाहर रहते हुए भी घर के मंदिर में हर रोज पूजा-पाठ होता रहे.

4- कहा जाता है कि पूजा घर में पुराने फूल, माला या फिर अगरबत्तियों को इकट्ठा करके न रखें. इससे भी कई तरह की नकारात्मक उर्जा घर में प्रवेश कर जाती हैं. जो आपकी खुशियों में तो ग्रहण लगाती ही हैं साथ ही इनकम आने में भी समस्या होने लगती है.

5- इसके साथ ही इस बात का ध्यान जरूर रखें की आपके घर में पूजा वाली जगह सीढ़ी, शौचालय और स्नान गृह की दीवारों से सटी न हो. वास्तु शास्त्र के मुताबिक ये अशुभ संकेत की तरफ इशारा करता है.

6- इतना ही नहीं रसोई के पास भी पूजा स्थान नहीं बनवाना चाहिए. क्योंकि रसोई में पड़े जूठन और डस्टबीन की वजह से पवित्र चीजों का विनाश होता है. इसलिए आप घर में मंदिर की दिशा सही जगह रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *