पूरी जिंदगी बिना पानी पिए रहता है यह जीव जानिए इसके बारे में

दोस्तों यह दुनिया अजीब जीवो से भरी पड़ी है अक्सर हम देखते हैं कि पानी हर जीव के जिंदा रहने का मुख्य आधार है पानी के बिना हम जीवन की कल्पना भी नही कर सकते वहीं एक जीव ऐसा भी है जो पूरे जीवन मे पानी ही नहीं पीता और यही नही दोस्तो यदि इसे कोई पानी पिला दें तो इसकी मौत भी हो जाती है जी हाँ दोस्तो है ना हैरान करने की बात कि दोस्तों इस जीव का नाम है “कंगारू रैट”।

दोस्तों जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह चूहे की एक प्रजाति है। यह उतरी अमेरिका के शुष्क इलाको में पाया जाता हैं। इसका शरीर शुष्क वातावरण के इतना अनुकूल हो गया है कि इसको पानी की जरूरत नहीं पड़ती आइये इसके बारे में ओर विस्तार से जानते हैं।

दोस्तो इस समय आपके दिमाग मे एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर बिना पानी के शरीर को तरल की पूर्ति कैसे होती होगी तो दोस्तों ये अपने भोजन से ही पानी ग्रहण कर लेता है यह जो भी रेगिस्तान की वनस्पति खाता है उनमें मौजूद पानी को ही इसका शरीर उपयोग करता है मगर यह सीधा पानी नही पीता क्योंकि यदि यह सीधा पानी पी ले तो इसकी मौत हो सकती है।

दोस्तों इसके नाम के साथ कंगारू इसलिये जोड़ा गया है क्योंकि इनके साथ पिछले पैर कंगारू के समान ही होते हैं और पिछले पैर के पंजे लंबे होते हैं। यह चलता भी कंगारू के समान ही है और दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि यह जीव 9 फुट ऊँची छलांग भी लगा सकता है दोस्तों यह दिन की गर्मी में बिल मे दुबका रहता है जिससे कि इसके शरीर मे पानी की मात्रा का संतुलन बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *