पूरी दुनिया का पहला चक्कर लगाने वाला पहला व्यक्ति कौन है ? और उसकी मौत कैसे हुई ? जानिए उसके बारे में

1480 ईस्वी में इन्होंने प्रशांत महासागर का एक चक्कर भी लगाया था । दरअसल इनकी यात्रा का उद्देश्य एक ही था की कई द्वीपों की खोज करना चाहते थे इसमें यह सफल भी हुए और 1519 ईसवी में कई द्वीपों की खोज करने के बाद यह अपने उसी काफिले यानी जगह पर वापिस लौट आए।

हालांकि अपने काफिले पर पहुंचने वालो की संख्या उस संख्या के मुकाबले के बहुत कम थी जो इस काफिले मैं गए थे। इनके काफिले में270 व्यक्ति गए थे जिनमें से 18ही जीवित वापिस आए थे। जिनमें से खुद मेंगनल की भी मौत हो गई थी।

केसे हुई मेंगनल की मौत ? –

मेंगनाल यात्रा करते करते 1521 ईसवी में एक फिलीपींस के एक सिबू द्वीप पर पहुंचे जहां सीबू काबिले के निवासी उन्हें अपने साथ ले गए। वहां मेंगनल की सीबू काबिले के निवासियों से इतनी गहरी हो गई की वह उनके साथ उनके पड़ोसी देश के दुश्मनों से युद्ध करने के लिए भी तैयार हो गए।

और यहां तक कि उसी सेना का नेतृत्व भी खुद मेंगनाल ने किया था। प्र इसी युद्ध के दौरान एक जहर वाला तीर लगने की वजह से मेंगनाल की मौत हो गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *