पैसों की बचत कैसे करें? इसके क्या-क्या फायदे हैं?

अगर पैसों की बचत से आप क मतलब बैंक में एफडी कराने से है तो यह फायदेमंद सौदा नहीं है। एफडी में बचत करने में आपको बहुत ज्यादा साल लग जाएंगे।

मैं दूसरा तरीका को बताना चाहूंगा जो हो सकता है आपके पैसे को सिर्फ 8 महीने या 1 साल में पांच गुना बना सकता है।

इसका तरीका है आप एफिलिएट मार्केटिंग करें मतलब आप मेरे साथ जुड़ सकते हैं। जिसमें आप कम से कम 2999 रुपए या ज्यादा से ज्यादा 9999 इन्वेस्ट कर सकते हैं और आप रोजाना के हिसाब से 3000 या 7000 रुपए कमा सकते हैं।

मुझे इस कंपनी में जुड़े हुए केवल 36 दिन हुए हैं और मेरी कमाई कुछ इस तरह से हुई है। मैंने इन 36 दिनों में मेरे साथ 20 लोगों को जोड़ा। उन 20 लोगों से मैंने:-

7000 x 20 = 1,40,000 रुपए

ये मेरी सिर्फ 36 दिन कि कमाई है। मैंने 9999 वाला प्लान लिया हुआ है। मैं रोजाना मेरे फोन को सिर्फ 2.30 घंटे देता हूं। बड़ी बात ये है कि जिसने मुझे ज्वाइन करवाया अब तक वो खुद 4,92,000 रुपए कमा चुका है 4 महीने में।

अब आप बताएं अगर आपके पास 10000 रुपए हैं भी तो उनको बैंक 10 सालों में 20000 बनाके देगा और एफिलिएट मार्केटिंग आपके 10000 को सिर्फ 1 से 10 दिन में 21000 बना सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *