प्रताप और शिवाजी के बीच में क्या रिश्ता था? जानिए

कौन से प्रताप की बात कर रहे हो। अगर राणा प्रताप जिन्होंने हल्दीघाटी की लड़ाई अकबर के साथ लड़ी थी तो उस समय शिवाजी का जन्म भी नहीं हुआ था।

राणा प्रताप अकबर के समकालीन थे जबकि शिवाजी औरंजेब के समकालीन थे। औरंगजेब के परदादा अकबर थे यानी औरंगजेब का पिता शाहजहां और उसका पिता जहांगीर और उसका पिता अकबर था।

कालखंड की बात करे तो अकबर का शासन काल १५५५ से १६०५ तक था जबकि औरंगजेब का शासनकाल १६५४ के आस पास से १७०७ तक था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *