फ्लॉप लिस्ट में शामिल हुए आईपीएल के सुपर-स्टार खिलाड़ी, नंबर 1 हैं सबकी पसंद

वैसे तो 2020 का साल सबके लिए काल बनकर साबित हुआ है। लेकिन 2020 का आईपीएल दर्शकों के लिए भर भर का रोमांच लेकर आया। इतना ही नहीं इस बार आईपीएल की फिसड्डी टीमें भी टॉप पर शुमार नजर आईं। आपको बता दें कि हर बार फाइनल तक का सफर तय करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2020 का आईपीएल बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। जिसके चलते 2020 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई। आज हम आपको आईपीएल के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी आईपीएल के सुपरस्टार हुआ करते थे। लेकिन 2020 के आईपीएल में वे बिल्कुल फिसड्डी साबित हुए।

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट ऑलराउंडर और पंजाब के बेस्ट धुरंधर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का जादू हमने कई आईपीएल में देखा है। लेकिन 2020 के आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल का जादू बिल्कुल भी नहीं चल पाया। जिसके चलते पंजाब को ग्लेन मैक्सवेल से जो भी उम्मीदें थी। वे सारी धरी की धरी रह गई। मैदान पर चौके-छक्कों की बारिश करने वाले ग्लेन मैक्सवेल 2020 के आईपीएल में गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते नज़र आए। जिसका खामियाजा उनके पूरे टीम को 2020 के आईपीएल से बाहर होकर भुगतना पड़ा।

आंद्रे रसल

वेस्टइंडीज के घातक ऑलराउंडर और कोलकाता नाइट राइडर्स के दमदार बल्लेबाज आंद्रे रसल 2020 के आईपीएल में पूरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए। जिसका खामियाजा कोलकाता नाइट राइडर्स को 2020 के आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर होकर भुगतना पड़ा। पिछले कई मैचों से संघर्ष कर रहे आंद्रे रसल का 2020 में बिल्कुल भी बल्ला नहीं चल पाया। वे फिरकी गेंदबाजों के आगे चकमा खाते नजर आए। अपनी खराब फॉर्म के चलते आंद्रे रसल 2020 की फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

एमएस धोनी

इंडिया के सुपर स्टार बल्लेबाज कैप्टन कूल के नाम से जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी 2020 के आईपीएल में बेहद ही संघर्ष करते दिखाई दिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी बेहद ही खतरनाक बल्लेबाज है। लेकिन इसके बावजूद वे 2020 के आईपीएल में अपना दमखम नहीं दिखा पाए। आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी जो कि इंडियन क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। आईपीएल में भी अपनी फिटनेस को लेकर कई बार सुर्खियों में आए। जिसका खामियाजा उन्हें 2020 के आईपीएल में भुगतना पड़ा। धोनी की बढ़ती उम्र 2020 के आईपीएल में उनके लिए और उनकी टीम के लिए एक परेशानी का सबब बन गई। जिसका खामियाजा धोनी की पूरी टीम को भुगतना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *