बात करते हुए ड्राइविंग की, तो होगा 10,000 का चालान, नियमों में हुए बदलाव

यातायात के चालान के नियमों में परिवर्तन किया गया है। पहले जो चालान काटने की धनराशि थी अब उसे धन राशि को दोगुना कर दिया गया है अर्थात यदि आप बिना हेलमेट गाड़ी चलाते हुए पाए जाते हैं तो पहले ₹500 का चालान काटने का प्रावधान था परंतु अभ्यास प्रावधान हजार रुपए का हो गया है। जल्द ही यह नियम यातायात मैं लागू कर दिए जाएंगे जिसमें यदि आप पहली बार फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाने पर पकड़े गए तो पहले हजार रुपए का चालान कटेगा।

जब आप दोबारा यही प्रकरण करते हुए पकड़े गए तो आपको 10 गुना अर्थात ₹10000 का चालान भरना पड़ेगा इसी प्रकार अन्यवी चलानो में बढ़ोतरी की गई है। जैसे सीट बेल्ट ना लगाने पर आप को दोगुना चालाक भरना पड़ सकता है। चालान धनराशि बढ़ाने की प्रक्रिया साउथ इंडियन फिल्म भारत को देखकर लाई गई थी ऐसा लोगों का कहना था की भारत सरकार ने चालान में बढ़ोतरी भारत की फिल्म देखकर ही की थी क्योंकि उसमें जनप्रतिनिधि ने लोगों को यातायात के नियमों का पालन करवाने के लिए धनराशि को बढ़ा दिया था।

उसका मानना था कि लोग धनराशि कम होने की वजह से यातायात के नियमों के पालन का उल्लंघन करते हैं इसीलिए जब धनराशि ज्यादा होगी तो लोगों की जेब से भी पैसा ज्यादा जाएगा इसके लिए लोग यातायात के नियमों का पालन करेंगे और यातायात में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी। भारत में ऐसे पहले ही चालान के धनराशि को बढ़ाया गया है जिनका पॉजिटिव और नेगेटिव इफेक्ट दोनों पड़ा है। इस बार बदलाव में देखते हैं कितना लोगों में बदलाव आता है। यातायात के नियमों में बदलाव का परिणाम जल्द ही समय के अनुसार सामने आ ही जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *