बी एल डी सी पंखा क्या है? वह कैसे काम करता है? जानिए

BLDC पंखे को AC करंट दिया जाता है वो इसको DC करंट में बदल कर करके उपयोग में लेता है

लाभ :

  1. बिजली का बहुत कम उपयोग करता है , लगभग AC पंखे से आधा ,
  2. रिमोट साथ में आता है जिससे बैठे बैठे स्पीड कम ज्यादा कर सकते हैं
  3. गरम नहीं होता , ख़राब नहीं होता

हानि :

  1. अगर ख़राब हो गया तो रिपेयर नहीं होता
  2. थोडा महंगा होता है हमने 1500 का लिया था , लॉक डाउन से पहले लिया था सही चल रहा है

नोट : अगर घर में LED बल्ब और BLDC पंखे है और कोई लोड नहीं है जैसे की फ्रीज , वाशिंग मशीन तो बिल ना के बराबर आएगा ऐसा मेरा मानना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *