Yuvraj Singh

बेटा हो तो ऐसा, माँ को बहु के रूप में नही पसंद थी ये अभिनेत्री, क्रिकेटर बेटे ने छोड़ा साथ

आज के इस लेख में हम बात करेंगे उस क्रिकेटर के बारे में जिसने अपने आलराउंड खेल और शानदार फील्डिंग की बदौलत क्रिकेट जगत में अलग मुकाम हासिल की है।

वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगाए गए 6 गेंदों पर 6 छक्कों ने उन्हें अलग पहचान दी। दोस्तों वो कोई और नही बल्कि भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह है। आइये विस्तार से जानते हैं।

बेटा हो तो ऐसा, माँ को बहु के रूप में नही पसंद थी ये अभिनेत्री, क्रिकेटर बेटे ने छोड़ा साथ

12 दिसंबर 1981 को पंजाब राज्य के चंडीगढ़ में जन्में युवराज सिंह मैदान और मैदान के बाहर हमेशा सुर्खियों में रहे थे। बता दें कि युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी एक क्रिकेटर थे। युवराज के लिए साल 2003 बहुत खास रहा जब बॉलीवुड अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने युवराज सिंह को अभिनेत्री किम शर्मा से मिलाया था जिन्होंने मोहब्बतें फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

पहली ही मुलाकात में युवराज और किम एक दूसरे से काफी प्रभावित हुए और फिर प्यार कर बैठे। ये रिश्ता लगभग 4 साल चला और जब बात शादी की आयी तो युवराज ने अपनी माँ से इस बारे में बात की पर माँ शबनम को किम शर्मा बहु के रूप में स्वीकार नहीं थी और यही वजह रही कि युवराज ने किम से किनारा कर लिया था। जिसके बाद साल 2016 में युवराज सिंह ने अभिनेत्री हेजल कीच से शादी कर ली थी।

3 अक्टूबर 2000 को केन्या के खिलाफ भारत की ओर से डेब्यू करने वाले युवराज सिंह ने रिटायर्ड होने से पहले तक खेले गए 402 इंटरनेशनल मैचों में 11778 रन बनाए वही गेंदबाजी करते हुए 159 विकेट लेने में सफल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *