बड़ी खबर : Aadhaar में बिना किसी डॉक्युमेंट के भी अपडेट करा सकते हैं अपना नया एड्रेस

यदि आपने हाल ही में अपना घर बदला है और आधार कार्ड में
वर्तमान पता अपडेट कराना चाहते हैं। लेकिन नए पते के लिए कोई
वैध एड्रेस प्रुफ अभी आपके पास नहीं है तो Aadhaar जारी करने
वाला संगठन UIDAI 12 अंक की पहचान संख्या रखने वाले लोगों
को तमाम तरीके की सहूलियत प्रदान करता है।

इसी कड़ी में आप
एक एड्रेस वेरिफायर की मदद से अपने आधार कार्ड में दर्ज एड्रेस
को ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं।

यह एड्रेस वेरिफायर आपके
परिवार का कोई सदस्य, दोस्त या फिर मकान मालिक हो सकता है।
इसके लिए आपको ऑनलाइन एड्रेस वैलिडेशन लेटर के लिए अप्लाई
करना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *