भारतीय क्रिकेट के गेम चेंजर कौन-कौन हैं? जानिए

WTC फाइनल- Virat Kohli होगें भारत के नंबर 1गेम चेंजर, Rishabh Pant नंबर 2: Sanjay Manjrekar. पूर्व भारतीय क्रिकेट संजय मांजरेकर के मुताबिक टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मैच में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है. लेकिन विराट और पंत कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं

पहली बार आयोजित होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( ICC World Test Championship) के खिताबी मुकाबले में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इससे पहले को लेकर खेल के जानेमाने एक्सपर्ट्स ने अपनी राय रखना शुरू कर दी है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को फेवरिट करार दे रहे हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) गेमचेंजर भी साबित हो सकते हैं.

मांजरेकर ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह खिताबी मुकाबला साउथम्पटन में खेला जाएगा, जहां कि परिस्थितियां न्यूजीलैंड से काफी मेल खाती हैं. ऐसे में कीवी टीम का पलड़ा भारत पर भारी ही रहेगा.

हालांकि उन्होंने भारतीय टीम के 3 बल्लेबाजों को इस मैच का गेम चेंजर भी बताया है. हिंदुस्तान टाइम्स में लिखे अपने कॉलम में उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को अग्रिम पंक्ति का योद्धा करार दिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली भी गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.

उन्होंने लिखा, ‘पुजार एक बार फिर भारत के अग्रिम पंक्ति के योद्धा साबित होंगे, जो दुश्मन को गिराने की पूरी कोशिश करते नजर आएंगे. वह भारत के लिए जीत की ‘बुनियाद’ तय करने का काम करेंगे. और अगर शुरुआत में ही चीजें डगमगाती नजर आईं तो विराट बल्ले के साथ गेमचेंजर होंगे.’

इसके बाद संजय मांजरेकर ने रिषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम के गेम चेंजर नंबर 2 साबित होंगे. मांजरेकर ने कहा कि अगर न्यूजीलैंड टीम यह सोच रही है कि वह भारतीय बल्लेबाजों से पार पा लेगी तो बता दूं वहां पंत उनका इंतजार कर रहे हैं.

मांजरेकर ने लिखा, ‘बल्ले से गेम चेंजर नंबर 2 रिषभ पंत होंगे. जिस नंबर पर वह बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं, अगर न्यूजीलैंड भारत के टॉप 5 बल्लेबाजों को आउट कर यह सोचने लगे कि वह अब भारतीय पारी से पार पा लेगी तो बता दूं यह उनकी बड़ी गलती हो सकती है, जिससे मैच हार कर उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *