A unique city in India where neither money nor government

भारत का एक अनोखा शहर जहां न तो पैसा चलता है और न सरकार

आज हम बात करेंगे एक ऐसे शहर की जहां ना सरकार चलती है ना सरकार के पैसा तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं यह देश है कौन सा जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बहुत सारे देशों में पैसा सरकार नहीं चलती एक ऐसा देश है हमारा भारत.

भारत को विभिन्न धर्म और के लिए एक अनोखा देश माना जाता है भारत में कई ऐसी जगह हैं जहां अपने अनेक प्रकार की वेशभूषा देखी होंगी.

ओरोविल भारत का एक ऐसा शहर है जहां ना पैसा चलता है और ना ही किसी प्रकार की सरकार बता दें कि शहर में किसी का राज नहीं चलता है इस शहर में भारत जैसे स्थिति है जैसे हम सब लोग कहते हैं कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है जहां हर धर्म के जाति के लोगों को आजादी मिली हुई है,यह शहर चेन्नई से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

शहर में अलग-अलग देशों से आए लोग एक साथ रहती है और यहां कोई मंदिर नहीं है लोग मंदिर के बहाने एक साथ मिलकर हर रोज योगा करते हैं जिसे उन्होंने एक मंदिर का रूप दिया हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *