मांसाहारी

भूल कर भी घर मे मत लगाना ये 5 पौधे, हो जाओगे परेशान

घर में पौधे लगाने से घर ना केवल सुंदर दिखता है बल्कि घर का माहौल भी अच्छा रहता है. इसी वजह से आजकल शहरों में रहने वाले लोग अपने घर की बालकनी या गार्डन में तरह-तरह के पौधे लगाते हैं।

कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें अपने घर में भी लगाया जा सकता है. लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में कुछ लोग ऐसे पौधों को भी अपने घर में लगा देते हैं जिससे घर में नकारात्मकता बढ़ती है. इसका सीधा असर व्यक्ति के विचारों और उसकी सेहत पर पड़ता है।

  • बेर फल खाने में भले ही बेहद स्वादिष्ट लगता हो, लेकिन इसका पेड़ घर में लगाना किसी मुसीबत को दावत देने से कम नही है। क्योंकि जिस तरह से बेर के पेड़ में लगे कांटे इसे उलझा हुआ बनाते हैं। इसी तरह इसके घर में रखने से नकारात्मकता आती है।

  • सूखे, टूटे या मुरझाए पौधों को भी आप अपने घर में से बाहर निकाल दें।

  • कुछ ऐसे फलदार पौधे हैं जिन्हें घर में लगाने से मना किया गया है। हालांकि ऐसे पौधे कम ही होते हैं। पेड़ या वृक्ष जरूर होते हैं। घर के बाहर भी फलदार पौधे लगाने से पहले किसी वास्तुशास्त्री से संपर्क करें।

  • में बोनसाई का पौधा भी नहीं लगाना चाहिए. इससे भाग्योदय में कई तरह की परेशनियाँ आती हैं. इसके साथ ही घर में बोनसाई लगाने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *