मनुष्य का हृदय 1 मिनट में 72 बार ही क्यों धड़कता है? जानिए

यह हृदय के स्ट्रोक वॉल्यूम पर निर्भर करता है । स्ट्रोक वॉल्यूम मायने हृदय के बायें निलय के संकुचन से एक बार में जितना रक्त महाधमनी में पम्प किया जाए । यह लगभग 70 मिली लीटर होता है ।

मनुष्य के शरीर में लगभग 5 लीटर रक्त होता है,उस पूरे रक्त को एक बार संचारित करने मे (कार्डियक आउट पुट ) उसे एक मिनिट में लगभग 70 बार ( समान्य रेंज 60 से 90 ) संकुचित होना पड़ता है.

( 70 ×70 =4900 )।एक स्वस्थ मनुष्य के हृदय की धड़कन 60 से 90 प्रति मिनिट होती है । जिसका औसत 75 होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *