मोबाइल को फास्ट कैसे बनाएं? जानिए स्टेप

सर्वप्रथम अगर आप इस साल नया मोबाइल लेने जा रहे हैं तो ४ जीबी रैम से कम का फोन कत्तई न खरीदें वरना साल भर में आपको हैंग व लैग जैसी समस्या आने लगेगी। ४ जीबी रैम से ऊपर के फोन आसानी से २-३ साल चल जायेगें। ध्यान रखें कि रैम के साथ साथ प्रोसेसर भी बहुत महत्वपूर्ण है आपके फोन की परफॉमेंस में।

२०२१ में अगर आपके पास १ जीबी रैम वाला फोन है उसे तेज़ करने की अब कोई तरकीब नहीं है, इसलिए उसका इस्तेमाल गाना सुनने, मूवी देखने या सिर्फ कॉल करने के लिए करें।

२ जीबी रैम से ऊपर के फ़ोन को तेज़ करने के तरीक़े निम्न प्रकार से हैं:

  • जिन ऐप्स का काम ना हो उन्हें हटा दें।
  • अपने डेटा को मेमरी कार्ड या कम्प्यूटर में रखें और फोन की स्टोरेज खाली रखें करीब १० जीबी के आस पास।
  • भारी भरकम ऐप्स की जगह उनका lite वर्ज़न प्रयोग में लाएं।
  • जो ऐप्स अपने ब्राउज़र से चल सकती है उन्हे फोन से हटा कर ब्राउज़र से इस्तेमाल करें, जैसे इंस्टाग्राम, जीमेल, मैप्स, फेसबुक इत्यादि। इससे फोन पर दबाव भी कम होता है और प्राइवेसी भी बनी रहती है।
  • अपने फोन को हर २-३ महीने में हार्ड-रीसेट करें, इससे तेज़ी बनी रहती है और कचरा भी साफ हो जाता है।
  • किसी भी बैटरी बचाने या कचरा हटाने वाली ऐप्स को इस्तेमाल में न लाएं, इससे फ़ायदा कम नुक्सान ज़्यादा है।
  • बार बार स्वाइप करके हाल में ही इस्तेमाल की हुई ऐप्स को बंद न करें, इससे फ़ोन पर दुष्प्रभाव पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *