मोर के आंसुओं को पीकर मोरनी के गर्भवती होने का क्या राज है? जानिए

मोर के आंसू पीकर मोरनी गर्भवती नहीं होती, यह बात बेबुनियाद है और कहीं से भी सच नहीं है, क्योंकि इस बात के वैज्ञानिक पक्ष को देखें तो हम पायेंगे कि हर जीव प्रजनन के लिए मिलन करते हैं.

क्या कहता है विज्ञान

विज्ञान के अनुसार मोर और मोरनी का मिलाप भी किसी आम पक्षी की तरह ही होता है, हालांकि वे काफी गुप्त तरीके से मिलाप करते हैं, जिसके कारण यह दृश्य देखने को कम मिलता है. प्रकृति में प्रजनन के लिए मिलाप आवश्यक है, इसके बिना अंडे का निषेचन संभव नहीं. मोर सहित सभी पक्षी ‘ ‘‘cloacal kiss’’ के जरिये प्रजनन करते हैं.

जिस समय इनका मिलाप होता है. नर पक्षी मादा की पीठ पर सवार होता है और दोनों प्रबलता के साथ अपने ‘क्लोका’, एक छिद्र जिसके जरिये वे मल उत्सर्जन करते हैं उसे खोलते हैं. इसी छिद्र के जरिये नर पक्षी अपना वीर्य मादा के शरीर में प्रत्यारोपित करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *