मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार इनमें से सबसे बेहतरीन गेंदबाज कौन है? जानिए

जसप्रीत बुमराह

मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार तीनों गेंदबाज़ बहुत ही उच्च दर्जे के हैं इसमें कोई दो राय नहीं है| आपने एक चीज़ गाैर की हो तो तीनों गेंदबाज यॉरकर के स्पेशलिस्ट है| जहां जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार स्लोवर वन बहुत अच्छी डालते हैं वही मोहम्मद शमी अपनी शार्ट पिच गेंदों के लिए विख्यात है|

पर फिर भी जसप्रीत बुमराह निसंदेह मेरी राय में मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की तुलना में ज्यादा बेहतर गेंदबाज है|

जसप्रीत बुमराह को जो चीज खास बनाती है या अलग बनाती है| वह है इनकी निरंतरता और सबसे बड़ी बात ये अपने स्पैल में बहुत ही कम रन खर्च करते हैं जिससे विपक्षी टीम भारतीय टीम के सामने एक बड़ा लक्ष्य सेट नहीं कर पाती है|

जसप्रीत बुमराह की एक और खासियत यह है जब अंतिम ओवरों में विपक्षी टीम के बल्लेबाज रन गति बढ़ाने का प्रयास कर रहे होते हैं तो अमूमन जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बल्लेबाज जूझते हुए नजर आते हैं चाहे वह जसप्रीत बुमराह के द्वारा की गई स्लोवर डिलीवरी हो या यॉरकर डिलीवरी हो अधिकांशतः उनके पास इसका कोई जवाब नहीं होता है|

आपने एक चीज और नोटिस की होगी अमूमन आपको यह देखने को मिलेगा जब भी लास्ट के 2 ओवराें विपक्षी टीम को 15 या 20 रन की जरूरत होती है ताे चाहे वह कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली या आईपीएल में अगर बात की जाए रोहित शर्मा की कप्तानी में तो कप्तानाे की पहली पसंद जसप्रीत बुमराह ही होते हैं| वह आपको T20 में इस सिचुएशन में हमेशा 19 वा ऑवर डालते हुए देखेंगे और वनडे फॉर्मेट में 49 वा ओवर डालते हुए नजर आएंगे|

मेरी राय में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि जसप्रीत बुमराह के स्पैल के 4 ओवर T20 फॉर्मेट में या 10 ओवर वनडे फॉर्मेट में यह निर्धारित करते हैं कि इंडियन टीम आज जीतेगी यह नहीं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *