यह है आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

1) लसिथ मलिंगा :-

लसिथ मलिंगा श्रीलंका के टीमसे खेलते है। लसिथ मलिंगा का जन्म 28 अगस्त1983 मे हुआ था। लसिथ मलिंगा एक फास्ट बॉलर है। लसिथ मलिंगा ने आयपीएल मे सबसे ज्यादा विकेट लिए है। लसिथ मलिंगा आयपीएल मे मुंबई इंडियन के टीमसे है। उन्होंने अबतक 122 मैचो 170 विकेट चटकाए है। लसिथ मलिंगा ने 2019 चैन्नई सुपर किग्ज के खिलाडी शार्दूल ठाकुर को आखरी गेंद पर एल बी डब्लू यू आउट कर मुंबई इंडियन को चैपियन बनाया था।

2)अमित मिश्रा : –

अमित मिश्रा इंडिया के टीम से खेले जाने वाले प्लेयर्स है। अमित मिश्रा दिल्ली मे रहते है। अमित मिश्रा का जन्म 24 नोव्हेबर 1982 को हुआ था। अमित मिश्रा राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर है। अमित मिश्रा ने आयपीएल मे 147 मैचो मे 157 विकेट चटकाये। अमित मिश्रा आयपीएल मे दिल्ली कॅपिटल के साथ मे से है।

3) पीयूश चावला : –

पीयूश चावला इंडियन क्रिकेट टीमसे खेलते है। पीयूश चावला आयपीएल मे कलकत्ता नाइट राइडर्स से खेलते है। पीयूश चावला का जन्म 24 डिसेंबर 1988 को अलीगढ मे हुआ। पीयूश चावला राइट आर्म लेग बॉलर है। पीयूश चावला ने आयपीएल147 मैचो मे 157 विकेट . हासिल किये है। पीयूश चावला ने आयपीएल ने आयपीएल मे विकेट लेने मे तीसरे स्थान पर है।

4 )हरभजन सिंग :- हरभजन सिंग इंडिया के टीम से खेले जाने वाले गेंदबाज है। हरभजन सिंग का जन्म 3 जूलै 1980 जालंधर मे हुआ। हरभजन सिंग आयपीएल 160 मैचो मे 150 विकेट चटकाये । हरभजन सिंग ने आय पीएल मे चेन्नई और मुंबई के टीम से खेले जानेवाले प्लेयर्स है।

5)डोवेन ब्रावो :- डोवेन ब्रावो वेस्टइंडीज के टीम से खेले जाने वाले प्लेयर्स है। डोवेन ब्रावो का जन्म 7 अक्टूबर1983 को सांताकूझ टीनी डाट ॲड टोकागो को हुआ। डोवेन ब्रावो राइट आर्म फास्ट मिडियम बॉलर है। डोवेन ब्रावो ने आयपीएल मे 134 मैचो मे 147 विकेट लिये है। डोवेन ब्रावो ने आयपीएल मे सबसे ज्यादा कैचेस पकडने का रेकॉड भी उनके नाम मे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *