यह है दुनिया की इकलौती नीले पानी वाली नदी

प्रकृति द्वारा विकसित तथा लगातार अपने बनाए हुए मार्ग पर बहने वाली अविरल धारा ही नदी है | यह बरसात में उत्पन्न होती है तथा ग्लेशियर पहाड़ अथवा झरने से निकलकर सागर में विलीन हो जाती है | पहाड़ से सागर तक के इस सफर में अनेक छोटी नदियां, नाले, झरने और बरसात का पानी इस में मिलकर इस को विशाल रूप देते हैं

आपने बहुत सी नदियों के बारे में सुना होगा | भारत में नदियों को देवी के रूप में पूजा जाता है तथा इनको जन्मदात्री भी कहते हैं क्योंकि इनके पानी से ही पाषाण काल में खेती होती थी | तथा उनके किनारों पर ही कई सभ्यताओं का जन्म तथा विकास हुआ |

आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी विचित्र नदी के बारे में जिसके पानी का रंग नीला है. जी हां यह नदी है “Rio Celeste ” जो कि दुनिया की इकलौती नीले पानी वाली नदी है. यह नदी Costa Rica के Tenorio Volcano National Park में स्थित है | आइए जानते हैं इसके बारे में कुछ rochak tathya

Tenorio Volcano National Park
यह नेशनल पार्क Costa Rica के उत्तरी भाग में स्थित है. यह Guanacaste प्रांत के Fotuna शहर से 26 मील की दूरी पर स्थित है |

इस पार्क का मुख्य आकर्षण यहां उपस्थित ज्वालामुखी है जिसका नाम Tenorio है | इसी ज्वालामुखी के नाम पर इस पार्क का नामकरण हुआ है |

इस ज्वालामुखी को 1995 में नेशनल पार्क में शामिल किया गया था Tenorio ज्वालामुखी के चार शिखर मुख तथा दो गड्ढे हैं यह ज्वालामुखी 6287 फुट ऊंचा है इस पार्क की एक और चीज बहुत प्रसिद्ध है जो इसे खास आकर्षण का केंद्र बनाती है और वह है यहां से निकलने वाली नदी “Rio Celeste “.

“Rio Celeste ” नदी का रंग नीला क्यों है ?
Rio Celeste नदी अपने खास फिरोजा (हल्का नीला ) रंग के पानी के लिए जानी जाती है | यह नीला रंग किसी रासायनिक प्रक्रिया के कारण नहीं होता है बल्कि एक भौतिक सिद्धांत प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण होता है जिसे “Mie Scattering ” कहते हैं

और इसकी खास बात यह है कि इस नदी का पानी प्रारंभ से ही नीला नहीं होता है | यह नदी दो रंग-हीन नदियों से मिलकर बनती है जिनका नाम Buenavista तथा Sour Creek है.

Buenavista नदी अपने साथ बहुत बड़ी मात्रा में Alumino silicate के बहुत बारीक कण बहा कर लाती है तथा Sour Creek नदी जैसा कि इसके नाम से ही ज्ञात होता है, अत्यधिक अम्लीय होती है.Tenorio ज्वालामुखी की वजह से.

जब यह दोनों नदियां आपस में मिलती है तो वहां पर PH में अचानक बदलाव आता है और वह कम हो जाता है जिससे Alumino silicate के बारीक कण अपने यथा आकार में आ जाते हैं.

इनका आकार लगभग 0.566 नैनोमीटर तक हो जाता है और जब सूर्य का प्रकाश इन कणों पर पड़ता है तो यह कण प्रकाश का प्रकीर्णन करते हैं जिसे Mie Scattering कहते हैं.

इसी की वजह से इस नदी का रंग हमें हल्का नीला दिखाई देता है तथा हाथ में या किसी बोतल में लेने पर यह रंग गायब हो जाता है यह केवल उस नदी में ही दिखता है

इस नेशनल पार्क में और भी कई आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं यह पूरा पार्क पहाड़ पर ही बना हुआ है तथा इसमें घूमने के लिए कई स्थानों पर सीढ़ियां भी बनी हुई है |

यहां पर एक झरना भी है जिसे देखने के लिए आपको पहाड़ पर थोड़ी चढ़ाई करके फिर 253 सीढ़ियां नीचे उतरना पड़ता है तथा आगे की ओर चढ़ाई करने के लिए वापस 253 सीढ़ियां चढ़ना और चोटी का रास्ता पकड़ना पड़ता है

इस पार्क के अंदर कई स्थानों पर छोटे-छोटे लकड़ी के पुल भी बनाए हुए हैं जिनकी मदद से आप नदी पार कर सकते हैं तथा नदी का अद्भुत नज़ारा देख सकते हैं | इस पार्क में कुल 6 किलोमीटर की चढ़ाई है

तथा पार्क के अंदर Rio Celeste नदी में नहाने की मनाई है | हालांकि आप पार्क से बाहर निकलने पर इस नदी के पानी में नहा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *