यह है भारत के सबसे अमीर बाबाओं की लिस्ट

1.बाबा रामदेव –

इनकी कंपनी पतंजलि का टर्नओवर 10 हजार करोड़ से अधिक का हो चुका है. दिव्य फार्मेसी, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क लिमिटेड, पतंजलि विश्वविद्यालय उनकी आय के बड़े स्रोत हैं.

2.सत्य साईं बाबा –

कुछ वर्षों पूर्व जब बाबाजी की मृत्यु हुई तो इनके कमरे से 98 किलो सोना, 11.56 करोड़ की नकदी और 307 किलो चांदी बरामद हुई थी। एक आकलन के मुताबिक सत्य साईं बाबा की संपत्ति 40,000 करोड़ हैं।

3.श्री श्री रविशंकर –

151 देशों में इनकी संस्था ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ की शाखाएं हैं।इसके अलावा श्री श्री रविशंकर की फार्मेसी और स्वास्थ केंद्र भी हैं।इनकी वार्षिक आयगभग 1000 करोड़ है।

4. आशाराम बापू-

फिलहाल रेप केस में आसाराम बापू जल में हैं। अनेक अपराधिक मामले झेल रहे आसाराम बापू के पास देश विदेश में कुल 350 आश्रम हैं। वे करीब 17,000 बाल संस्कार केंद्र के मालिक हैं। इनकी संपत्ति 413 करोड़ से अधिक है।

5.राधे मां –

ग्लैमरस और विवादित धर्म गुरू राधे मां मुंबई के बोरीवाली में एक शानदार हवेली में रहती हैं। राधे मां की संपत्ति 400करोड़ से ऊपर की है।

6.मोरारी बापू-

इनकी सलाना आमदनी करीब 300 करोड़ है।

7.माता अमृतानंदमयी –

माता अमृतानंदमयी अपने नाम का एक ट्रस्ट चलाती हैं. उनके ट्रस्ट के आधीन कई स्कूल, कॉलेज और टीवी चैनल हैं।इनकी संपत्ति लगभग1500 करोड़ है।

8.राम रहीम –

राम रहीम के पास अस्पताल, गैस स्टेशन, मार्केट कॉफ्लेक्स से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में आश्रम है। इनकी कुल संपत्ति 300 करोड़ से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *