9 crore cheated by Indore businessman in the name of contract in UP, 3 journalists arrested, case registered on 11

यूपी में ठेके के नाम पर इंदौर के व्यापारी से ठगे 9 करोड़ रूपए, 3 पत्रकार गिरफ्तार, 11 पर केस दर्ज

कोरोना काल में भी कुछ लोग ठगी करने से बाज नहीं आ रहे है। यूपी के पशुधन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर तीन पत्रकार गिरफ्तार किए गए हैं। उन पर आरोप है कि जालसाजों ने इंदौर के एक व्यापारी मनजीत सिंह से 9 करोड़ रुपए पशुधन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर ऐंठ लिए। जिस पर पीड़ित व्यापारी ने पुलिस में शिकायत की।

जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने रविवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले में मंत्रियों के निजी सचिव और अन्य अधिकारियों की भी भूमिका सामने आई है। दरअसल, एक जालसाज आशीष राय ने व्यापारी को खुद को विभाग का निदेशक एसके मित्तल बताकर पहले उसे फंसाया, फिर यकीन दिलाया कि वही निदेशक है। जालसाजों का यह गैंग 2018 से ही सक्रिय है, गैंग ने कई धांधली की हैं।

जब व्यापारी को लगा कि अब सारे रास्ते बंद हो गए हैं, तब पुलिस को इस मामले के बारे में व्यापारी ने बताने की सोची। फर्जीवाड़े के इस खेल में मुंबई के भी कुछ लोगों का नाम सामने आ रहा है।

फर्जीवाड़े के इस खेल में आजमगढ़ का एक शातिर बदमाश भी शामिल है। इससे पहले पिछड़ा विभाग, खनन विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्रियों के निजी सचिव भी भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *