ये 5 भोजन खाने से आपकी मृत्यु भी हो सकती है,खाने से पहले बरते सावधानी वर्ना पछताना पड़ सकता है

इन आहार को दुनिया का सबसे ज्यादा ख़तरनाक आहार माना गया है जिनका सेवन दुनियाभर में किया जाता है। और कभी कभी तो आपको इन भोजन पर यह लिखा हुआ भी मिल जाएगा की उपभोक्ता अपनी मृत्यु के लिए स्वयं जिममेदार होंगे।

स्टार फ्रूट

ये फल पूरे विश्व में पाया जाता है। यह मासूम सा दिखने वाला फल बेहद ख़तरनाक है और इसमें न्यूरो टॉक्सिंस पाए जाते है जो की केवल किडनी के समस्या से जूझ रहे लोगो के लिए घातक है। ऐसा कहा गया है कि ये नरवस और दिमाग पर प्रभाव करता है।अगर आपको किडनी कि समस्या नहीं है तो आप इनका सेवन कर सकते हैं।

टैपिओका

हम शर्तिया तौर पर कह सकते हैं कि आपको यह पता नहीं होगा कि इसके अंदर सायनाइड होते है। जब इसे अच्छी तरह से सुखाया या पकाया नहीं जाता है तब यह ख़तरनाक हो जाता है। तो आप इसका ध्यान रखे कि आप ने अपनी सब्जी को भली भांति साफ कर दिया है।

पंगियम एड्यूल

इंडोनेशिया का यह भोजन , यह बेहद ही ख़तरनाक साबित हो सकता है अगर इसे अच्छी तरह से साफ नहीं किया जाए तो। इसे खाने लायक बनाने के लिए इसे उबाला और एक महीने तक राख मेे दबा कर गाड़ दिया जाता है।

बुल फ्रोग

बुल फ़्रोग को खास अवसर पर एक साथ पूरा खाया जाता है , ये नमिंबियन का भोजन है। लेकिन कच्चा बुल फ्रॉग खाने से किडनी कि समस्याओं से जूझ रहे लोगो को तकलीफ़ हो सकती है। इसमें ख़तरनाक विष होता है।

फुगु

जमीन पर देखने पर ये ख़तरनाक नहीं लगता किंतू तथ्य ये है कि ये पूरी दुनिया में सबसे ख़तरनाक जानवर है। ये इतना जहरीला होता है कि इसके जहर 30 वयस्क लोगो की जान लेने के लिए काफी है। इसे जापान मेे खाया जाता है । इसे अनुभवी रसोइए बेहद ही सावधानी से पकाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *