रोहित शर्मा द्वारा खेली गई अब तक की सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी क्या है ? जानिए

जब बात रोहित शर्मा की हो तो बेस्ट पारी कोई डबल सेंचुरी ही हो सकती है। उन्होंने वनडे में यह कारनामा एक नहीं, दो नहीं… तीन बार किया है। वनडे की एक पारी में कोई बैट्समैन 264 रन बना सकता है, यह इम्पॉसिबल सिचुएशन रोहित ने पॉसिबल बनाई। लेकिन इन तीनों डबल सेंचुरी में एक बात कॉमन रहीं। ये तीनों घरेलू मैदानों पर आईं। वो भी पहली इनिंग में, जब टारगेट चेज करने का प्रैशर नहीं रहता।

मेरी नजर में रोहित ने वनडे की बेस्ट इनिंग इंग्लैंड में खेली थी। मुकाबला मेजबान टीम से नॉटिंघम में था। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 269 रन का टारगेट रखा था। इंग्लिश कंडीशन्स में 250+ का टारगेट बेहद मुश्किल होता है। लेकिन रोहित ने बड़े आराम से उसे आसान बनाया था।

रोहित ने उस मैच में नॉटआउट 137 रन की पारी खेली। उस पारी में उन्होंने 114 गेंदों का सामना किया। उस सेंचुरी में 15 चौके और 4 मैगा सिक्स शामिल रहे।

किसी भी इंडियन द्वारा टारगेट चेज करते हुए इंग्लैंड में यह बेस्ट परफॉर्मेंस रहा। यही नहीं, विजिटिंग बैट्समैन द्वारा सेकंड इनिंग में इंग्लैंड में खेली यह वर्ल्ड की थर्ड बेस्ट इनिंग थी।

रोहित ने 264 रन से वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का ढेर लगाया था। लेकिन जो मजा विपक्षी टीम को उसी के मैदान पर हराने में है, वो किसी वर्ल्ड रिकॉर्ड में नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *