Corona virus dominates Tunde Kebab in Lucknow, this dish was removed from the menu

लखनऊ के टुंडे कबाब पर कोरोना वायरस हावी, मेन्यू से हटाया गया ये डिश

न केवल लखनऊ बल्कि देश-दुनिया में अपने बेहतरीन जायके के लिए पहचाने जाने वाले टुंडे के कबाब पर कोरोना का असर साफ दिख रहा है।

अब टुंडे कबाब खाते वक्त आपको फिलहाल वो स्वाद नहीं मिलेगा। दरअसल मांस की बिक्री पर प्रतिबंध के चलते यहां का सबसे मशहूर ब्लैक बफैलो कबाब बंद कर दिया गया है। ऐसे में ग्राहक मजबूरी में चिकन या मटन के कवाब ले रहे हैं।

115 साल पुरानी ये दुकान मुगलई स्वाद का खाना परोसने के लिए जानी जाती है। इतने वक्त में यह पहला मौका है, जब टुंडे कबाबी की सिग्नेचर डिश में बदलाव किया गया हो।

कोरोना संक्रमण काल में 90 दिनों के अभूतपूर्व बंद के बाद लखनऊ के प्रतिष्ठित कबाब बनाने वाले नवाबी युग के भोजनालय में बहुत कुछ बदल गया है। सबसे महत्वपूर्ण ११५ साल पुरानी लोगों की पंसद मुंह में पिघले जाने वाले कबाब, अब पहले जैसे नहीं रह गए हैं।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *