लाखों सांपों का घर कहीं जाती है दुनिया की यह सबसे खतरनाक जगह

वैसे तो दुनिया में हर जगह सांप पाए जाते हैं और इंसानों को इनसे काफी डर भी लगता है। आज हम एक ऐसी जगह के बारे में जानेंगे जो सिर्फ और सिर्फ सांपों से भरी हुई है और वहां लाखों सांपों का बसेरा है।

1) लाखों सांपों का घर स्नेक आईलैंड को कहा जाता है जो ब्राजील के तटीय क्षेत्रों के पास मौजूद है। यह एक टापू है जहां सिर्फ सांप ही पाए जाते हैं जिनकी संख्या लाखों में है।

2) बाहर से देखने में यह टापू बेहद सुंदर लगता है लेकिन अंदर जाने पर पता चलता है कि यहां हर कदम पर सांप ही सांप मौजूद हैं।

3) सांपों के अलावा यहां पर कोई अन्य जानवर नहीं है क्योंकि यहां के साथ उन्हें जीने नहीं देते। आज के समय पर कोई अन्य जानवर ना होने के कारण वहां पर सांपों को भूखा मरना पड़ता है।

4) सरकार ने साल 1900 मैं एक लाइट हाउस का निर्माण करवाया और उसे संभालने के लिए एक इंसान को वहां पर भेज दिया लेकिन इन सांपो उसे और उसके परिवार को मार डाला।

5) इसी तरह ही एक मछुआरा इस टापू से केले तोड़ने अंदर गया तो इन सांपों ने उस पर हमला कर दिया और वह दौड़ते दौड़ते अपनी नाव तक पहुंचा लेकिन वहां पहुंचने तक उसकी मृत्यु हो गई।

6) यहां पर मौजूद सांप साधारण सांपों से 5 गुना ज्यादा जहरीले होते हैं और इस टापू पर दुनिया के कुछ सबसे ज्यादा जहरीले सांप भी पाए जाते हैं।

7) रिसर्च की माने तो यहां पर हर कदम पर आपको एक से पांच सांप देखने को मिल जाएंगे। इस टापू पर केवल नेवी और रिसर्चर को आने की अनुमति है जो सरकार द्वारा दी गई है।

8) कुछ लोग चोरी छुपे इस टापू पर आ जाते हैं क्योंकि यहां मौजूद सांपों की ब्लैक मार्केट में कीमत हजारों लाखों में है। इनके जहर से कई सारी दवाइयां भी बनाई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *