लैपटॉप में इस्तेमाल होने वाला इंटेल कोर क्या है? जानिए

इंटेल कोर एक अर्धचालक चिपसेट या माइक्रोप्रोसेसर है जो इंटेल कंपनी द्वारा बनाया जाता है ।

माइक्रोप्रोसेसर अर्धचालक पदार्थ का बना होता है जैसे ,सिलिकॉन ,जर्मेनियम। माइक्रोप्रोसेसर के अविष्कारक Marcian Hoff तथा उनकी टीम थी

सूक्ष्म ट्रांज़िस्टरों का इंटीग्रेटेड रूप ही माइक्रोप्रोसेसर होता है। वर्तमान में इसकी क्षमता को जनरेशन के रूप में दर्शाया जाता है। जैसे 5th, 6th, 8th, 9th जनरेशन आदि।

माइक्रोप्रोसेसर के निर्माण में जितने छोटे ट्रांजिस्टर का उपयोग किया जाता है ,उतना ही उसका आकार छोटा होता जाता है। आकार छोटा होने के साथ साथ माइक्रोप्रोसेसर की क्षमता और जनरेशन बढ़ती जाती है।

माइक्रोप्रोसेसर की कोर इनकी बहुकार्य तकनीक को दर्शाती है। अर्थात 1-कोर वाला प्रोसेसर एक समय पर एक ही कार्य करेगा।

Dual कोर प्रोसेसर – एक साथ दो कार्य कर सकता है ।

इसी प्रकार से क्वाड (Quad-4) कोर , हेक्सा (Hexa -6)कोर , ऑकटा(Octa- 8 )कोर तथा डेका (Deca- 10 ) कोर भी कार्य करते हैं।

माइक्रोप्रोसेसर की गति को गीगा हर्ट्ज (GHz ) में मापा जाता है। गति से तात्पर्य है ,कंप्यूटर निर्देश को पूरा करने में कितना समय ले रहा है।

1 GHz का तात्पर्य है, 1 गीगा साइकिल प्रति सेकंड। प्रोसेसर की गति जितनी ज्यादा होगी , वह उतनी कार्यकुशलता से कार्य कर सकेगा।

विशेष जानकारी :

1971 में इंटेल कंपनी द्वारा पहला कार्यकारी माइक्रोप्रोसेसर 4004 बाजार में उतारा गया था। जो एक 4-बिट प्रोसेसर था और ये 2300 ट्रांजिस्टरो से मिलकर बना था।
★ बिट, कंप्यूटर की बाइनरी लैंग्वेज की इकाई है। 4-बिट का मतलब है , उक्त प्रोसेसर 4-बिट के आकार का निर्देश ले सकता है।

  1. 1977 में इंटेल ने 8-बिट का माइक्रोप्रोसेसर 8085 बाजार में उतारा था।

3.1978 मे इंटेल ने 16 -बिट माइक्रोप्रोसेसर 8086 लांच किया था,जिसमे 29000 ट्रांजिस्टर लगे थे।

  1. 1993 में इंटेल ने पेंटियम सीरीज को बाजार में उतारा था। यह एक 32-बिट का माइक्रोप्रोसेसर था। इसमें 33 लाख ट्रांजिस्टर उपयोग किये गए थे तथा CISC (complex instruction set computer) तकनीक से इसे तैयार किया गया था।

• इसके बाद इंटेल ने लगातार , क्रम से पेंटियम प्रो (1995), पेंटियम II (1997), पेंटियम III (1999) और पेंटियम 4 (2000) बाजार में पेश किये थे। ये सभी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर से युक्त थे।

• 2006-07 में इंटेल ने अपनी लोकप्रिय सीरीज Core -I को लांच किया। इसके फलस्वरूप 2006 में I3 , 2011 में I5 , 2016 में I7 तथा 2018 में I9 का बाजार में आगमन हो आ चुके हैं। ये सभी 64-बिट के माइक्रोप्रोसेसर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *